नूंह: हरियाणा में नूंह के परवेज ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. परवेज ने हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित सेक आउटडोर चैंपियनशिप में मेवात से फ्लोरिडा के ट्रैक तक सफर किया है. देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले परवेज ने कई चुनौतियों का सामना किया. लेकिन अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने का है.
एथलीट परवेज खान ने किया नाम रोशन: बता दें कि एथलीट परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एक चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 1500 मीटर रेस में प्रथम और 800 मीटर रेस में तीसरा स्थान प्राप्त कर देश में क्षेत्र का नाम रोशन किया. एथलीट परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में सेक आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप-2024 की दो प्रतिस्पर्धाओं में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की ओर से भाग लिया. जो 9 से 11 मई तक अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित सेक ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में हुई.
परवेज ने हासिल किया तीसरा स्थान: बीते शनिवार को परवेज ने 1500 मीटर रेस की हीट इवेंट में पहले 3:44 सेकंड कुछ समय में पूरा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फिर फाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए परवेज ने 3:42.73 समय के साथ रेस पूरी कर सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए कामयाबी हासिल की. इसके अलावा इसी से आउटडोर चैंपियनशिप में परवेज ने 800 मीटर के रेस में 1:46.80 समय के साथ पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह जिले के रहने वाले परवेज अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. जिन्हें खेल कोटे पर यूनिवर्सिटी की ओर से स्कॉलरशिप मिली हुई है. फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विभिन्न एथलीट प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं. अब उनका सपना ओलंपिक में मेडल जीतना है.