कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि मैंने धरातल पर सरकार के दावों के विपरीत परिस्थितियों को देखा है. कानून व्यवस्था समेत अनेक मुद्दे हैं. जिस पर राज्यपाल अभिभाषण में कोई चर्चा नहीं है. आदमपुर क्षेत्र का कभी नाम था. आज पूरी तरह पिछड़ा हुआ है. शहर की हालत खराब है. सीवरेज डंप है और सड़क टूटी पड़ी है. घुड़साल और बगला गांव का रोड टूटा हुआ है. चंद्र प्रकाश ने कहा कि कई गांवों के स्वास्थ्य के केंद्र में डॉक्टर समेत स्टाफ़ नहीं है. किसानों को डीएपी की खाद मिल नहीं रही है.
हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरा दिन Live: लंच के लिए कार्यवाही स्थगित, BJP विधायक रामकुमार गौतम ने की भूपेंद्र हुड्डा की तारीफ, ईवीएम के मुद्दे पर सदन में हंगामा - HARYANA ASSEMBLY LIVE UPDATES
Published : Nov 14, 2024, 11:09 AM IST
|Updated : Nov 14, 2024, 1:54 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस बीच कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरा. कांग्रेस सदस्य अशोक अरोड़ा ने आरोप लगाया कि किसानों को डीएपी खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार किसी भी कमी से इनकार करती है. पराली जलाने का मामला भी सदन में उठाया गया. अरोड़ा और भुक्कल ने ये भी दावा किया कि नए डेटा से पता चलता है कि राज्य की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे है. हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर भी कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा.
LIVE FEED
कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की समस्याओं को गिनवाया
गीता भुक्कल ने उठाया शेड्यूल कास्ट कोटे में वर्गीकरण का मुद्दा
शेड्यूल कास्ट कोटे में वर्गीकरण का मुद्दा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने उठाया. गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्री अपने पद के हिसाब से व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इस पर संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ने कहा कि विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान नहीं कर रहे हैं. महिपाल ने कहा कि जो विषय नहीं है, उसको मुद्दा बनाकर समाज में बंटवारे की कोशिश नहीं करनी चाहिए. वर्गीकरण का मुद्दा उठाकर विधायक गीता भुक्कल क्या साबित करना चाहती है?
रामकुमार गौतम ने की भूपेंद्र हुड्डा की तारीफ
सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और भाजपा का सीधा मुकाबला था. इसके जवाब में पूर्व हुड्डा ने कहा कि ये बेवजह की भड़क लेते हैं, ये मेरे पुराने मित्र हैं. ये कुछ कहते हैं तो फिर माफी भी मांग लेते हैं. इस बात पर रामकुमार गौतम ने कहा कि आप अच्छे आदमी हो, आपके साथ कोई नहीं है.
सदन में ईवीएम के मुद्दे पर हंगामा
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए भाजपा की घेराबंदी की, लेकिन उन्होंने जैसे ही यह कहा कि भाजपा को ईवीएम की पूजा करनी चाहिए, तभी भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
कांग्रेस के कानून व्यवस्था पर सवाल
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने सदन में चर्चा के दौरान कानून व्यवस्था पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि अभिभाषण में कहीं भी कानून व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं लिखा गया. जबकि हाल ही में रेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम लूटा गया. लगातार व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है, खुलेआम गैंगस्टर धमकियां दे रहे हैं लेकिन सरकार फिर भी चुप है.
बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर ने सरकार के कार्यकाल को सराहा
भाजपा विधायक तेजपाल तंवर ने बीजेपी सरकार के दस साल के कार्यकाल को सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी दे रही है. CET पास युवाओं को 9 हजार रुपये महीना देने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से गांवों में सफाई कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने की सिफारिश की.
कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने उठाए नूंह के मुद्दे
कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि, सरकारी कर्मचारी-अधिकारी राजनीति करते हैं. हमारे हलके के सबसे बड़े गांव में पानी की बड़ी परेशानी है. सरकार ने वहां पंप लगाया, इसके लिए आभार लेकिन वह पंप चलता ही नहीं है. इसके अलावा अधिकारी भी वहां लाइट की पूरी आपूर्ति नहीं करते, जोकि बहुत की गलत बात है. उन्होंने विभागीय मंत्री से इस मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमेशा से मेवात की अपेक्षा होने की बात कही, जबकि सरकार को सबके साथ समान व्यवहार करना चाहिए.
हुड्डा ने कहा, सदन चलाना चाहते हैं कि नहीं?
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए रघुवीर कादियान ने कहा कि सरकार ने इस अभिभाषण को काफी हड़बड़ाहट में बनाया है. इसमें सरकार के महिमामंडन के अलावा कमियां भी बतानी चाहिए थी. इसमें प्रदेश में कर्ज की स्थिति बाते भी बताना चाहिए था. साथ ही यह भी बताना चाहिए था कि इस कर्ज को कैसे कम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ये तो समय का फेर है, दिल्ली के भाग्य से छीका टूट गया. इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में स्पीकर ने सभी से शांत होकर बात सुनने को कहा. इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विरोध जताया. हुड्डा ने कहा, सदन चलाना चाहते हैं कि नहीं. क्योंकि यदि ये बोलेंगे तो हम भी ऐसे ही हंगामा करेंगे.
विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. स्पीकर ने हर विधायक को अपनी बात सदन में रखने के लिए चार मिनट का वक्त दिया है. एक-एक कर सभी विधायक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी राय रखेंगे.