हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज होगा हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज, बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन में बैठेगी कांग्रेस - HARYANA ASSEMBLY WINTER SESSION

Haryana Assembly Winter Session: आज से हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. कांग्रेस सदन में बिना नेता प्रतिपक्ष के बैठेगी.

Haryana Assembly Winter Session
Haryana Assembly Winter Session (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2024, 7:23 AM IST

चंडीगढ़: आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज होगा. ये सत्र तीन दिन का होगा. इस सत्र में हरियाणा सरकार कई विधेयक पेश कर सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन में बैठेगी और विभिन्न मुद्दों पर हरियाणा सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी. हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. इसके बाद उस पर चर्चा की जाएगी.

इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष? भले ही हरियाणा कांग्रेस अब तक सदन के नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई हो, लेकिन उसने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि सदन में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा. बताया जा रहा है कि पराली पर डबल जुर्माने का मामला, धान का MSP 3100 रुपए प्रति क्विंटल और DAP खाद की कमी का मुद्दा विपक्ष जोर-शोर से विधानसभा में उठाएगा और सत्र में हंगामा होने के आसार हैं.

विधायकों के लिए ट्रेनिंग सेशन: 11 नवंबर को चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें विधानसभा के सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई थी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा मौजूद थे. इसके अलावा आज हरियाणा के विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें नए चुने गए विधायकों को ट्रेनिंग दी गई थी कि कैसे विधानसभा में कामकाज होता है.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly session : हरियाणा के विधानसभा सत्र में होगा संग्राम, नेता प्रतिपक्ष के बगैर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details