चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बजट सत्र के सफल आयोजन के लिए पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सदन की प्रोडक्टिविटी 106.90 प्रतिशत रही. करीब 33 घंटे 48 मिनट चर्चा हुई. इस बार विधान सभा के सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस लागू की गई. जिससे सदन में अनुशासन देखने को मिला. हरियाणा विधान सभा में ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ है.
'डिजिटल युग में हरियाणा विधान सभा ने एक और नई छलांग लगाई':ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस वेबसाइट पर 1966 से लेकर विधानसभा का आज तक का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप से उपलब्ध हो गया है. इस रिकॉर्ड में सभी सत्रों की कार्यसूची, सदन का आह्वान एवं सत्रावसान, प्रस्ताव/नोटिस, अल्प अवधि नोटिस, प्रश्नोत्तर, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, गैर- सरकारी व सरकारी संकल्प, बिल, बुलेटिन, समीक्षा, सदन की कार्यवाही, माननीय विधायकों का बायोडाटा तथा सभी समितियों की रिपोर्ट शामिल है.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा "मुझे विश्वास है कि यह सुविधा आप सब मीडिया कर्मियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. 20 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक 7 बैठकें हुई. यह सत्र 106.90 फीसदी उत्पादकता के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान करीब 45 घंटे (44 घंटे 54 मिनट) कार्यवाही चली. इसमें सभी 90 सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान सदन ने 13 विधेयक पारित किए. हरियाणा राज्य गीत चयन समिति ने अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की. प्रदेश को जय- जय-जय हरियाणा को फाइनल किया. कुल 1007 दर्शकों ने सत्र की कार्यवाही देखी. इनमें से 456 स्कूली बच्चे और दूसरे संस्थानों व समूहों के व्यक्ति शामिल रहे.
हरियाणा बजट सत्र प्रश्नकाल:सत्र के दौरान 5 दिन प्रश्नकाल रहा. इसके लिए 100 तारांकित प्रश्न कार्यवाही का हिस्सा बने, जिनमें से 61 सवालों जवाबों पर सदन में चर्चा हुई. कुल 59 विधायकों के तारांकित सवाल इस सत्र में शामिल किए गए इनमें भाजपा 23, कांग्रेस के 25, जजपा के 6, इनेलो के 1 तथा 4 निर्दलीय विधायक शामिल रहे. इनके अलावा 26 विधायकों के 138 अतारांकित प्रश्न भी कार्यवाही का हिस्सा बने.
राज्यपाल अभिभाषण:विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण 102 मिनट का रहा. इस पर सदन में 5 घंटे 56 मिनट चर्चा हुई, जिसमें भाजपा के 13, जजपा के 4, कांग्रेस के 12, निर्दलीय 3 विधायकों को मिलाकर कुल 32 विधायकों ने भाग लिया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, इस पर 3 घंटे 54 मिनट चर्चा हुई. कुल 14 विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया, जिनमें भाजपा के 4, जेजेपी के 2, कांग्रेस के 7, इनेलो का एक विधायक शामिल रहा.
बजट अभिभाषण: माननीय मुख्यमंत्री ने 2 घंटे में बजट भाषण प्रस्तुत किया. इस पर सदन में 8 घंटे 17 मिनट चर्चा हुई. इस चर्चा में 59 माननीय विधायकों ने हिस्सा लिया. इनमें भाजपा के 26, जजपा के 7, कांग्रेस के 19, इनेलो का एक, निर्दलीय 6 विधायक शामिल रहे.
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव: शीतकालीन के सत्र के लिए 54 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुई थीं. इनमें से 47 अस्वीकृत की गई. कुल 7 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर सदन में चर्चा हुई.
अन्य विधायी कामकाज: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव के लिए 1 सूचनाएं प्राप्त हुई थीं. इस पर 26 फरवरी को 1 घंटा 11 मिनट चर्चा हुई, जिसमें 16 विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया. 3 गैर सरकारी प्रस्ताव भी आए थे, जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया. अल्प अवधि चर्चा के लिए 1 प्रस्ताव मिला था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. इस दौरान एक प्राइवेट सदस्य विधेयक भी आया, जिसे टिप्पणी के लिए सरकार को भेजा गया है.
बजट सत्र 2024 में पारित 13 विधेयक
1. हरियाणा नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2024
2. औद्योगिक विवाद (संशोधन तथा विविध उपबन्ध) (हरियाणा संशोधन) निरसन विधेयक, 2024
3. हरियाणा अन्तरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक, 2024