चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग की ज़मीन को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच विवाद बढ़ता चला जा रहा है. अब हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में नई विधानसभा की बिल्डिंग बनने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पलटवार किया है.
अनिल विज का भगवंत मान पर पलटवार :वहीं अब हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी भगवंत मान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि "विधानसभा तो हम बना रहे हैं और उसका ये एतराज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक चंडीगढ़ की बात है तो जो पहले एग्रीमेंट हुए है उन्हें इनको पहले पढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन एग्रीमेंट में क्लियर लिखा हुआ है कि जो हिंदी भाषी क्षेत्र है, वो हरियाणा को ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक SYL का पानी हमें नहीं मिलता तब तक जितना चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है, उतना ही हरियाणा का भी अधिकार है.
भगवंत मान ने क्या कहा था ? :दरअसल हरियाणा की नई विधानसभा की बिल्डिंग को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच तलवारें खिंच गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वे चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा नहीं बनने देंगे क्योंकि चंडीगढ़ पर पंजाब का हक है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कह चुके हैं कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का पंजाब के बराबर ही हक है. भगवंत मान को ऐसी बयानबाज़ी करते हुए भाईचारा नहीं खराब करना चाहिए.
हुड्डा पर भी बरसे अनिल विज :कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा साहब के राज में तो जिनपर उनकी और उनकी सरकार की मेहरबानी हो जाती थी, उन्हीं के BPL कार्ड बनते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी लोग घूमते रहते थे, उन्हें पता ही नहीं होता था कि वो BPL के हकदार है . उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिस्टम को स्ट्रीमलाइन किया है, सेंटर खोले है तो वहां पर हर आदमी अपनी आय बताकर अपने कार्ड बनवा सकता है. उन्होंने कहा कि हम BPL को अनाज दे रहे है तो हुड्डा साहब को तकलीफ हो रही है तो ये तो बड़ी आश्चर्च की बात है.