हिसार:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, उम्मीदवारों को चुनावी टिकट देने के लिए सर्वे किया जा रहा है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विधानसभा के लिए पार्टी सर्वे करेगी और इसके बाद ही प्रत्याशियों को टिकट दी जाएगी. बड़ौली ने कहा कि गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा एक दो सीट की पार्टी है. हलोपा गोपाल कांडा बीजेपी के साथ है. यह पार्टी एक दो सीटों के दायरे में है. उनके भाई ने हमारे सिंबल पर पार्टी का चुनाव लड़ा था.
'बीजेपी को किसानों का साथ': वहीं, बड़ौली ने कहा कि बीजेपी से किसान दूर नहीं है. सीएम ने किसानों के लिए घोषणाएं की है. कांग्रेस ने किसानों को हमेशा गुमराह किया है. कांग्रेस ने लोगों के बीच आरक्षण खत्म करने का झूठा प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि इन लोकसभा में बीजेपी ने तीन प्रतिशत ज्यादा वोट ली है. लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. किसानों ने यूनियनों से बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर किया है. आज सभी किसान बीजेपी के साथ है.