नूंह:हरियाणा के नूंह में तीन विधानसभा सीट शामिल है. इन तीन विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या 6 लाख 44 हजार 170 है. अगर नूंह विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो यहां 20 लाख 26 हजार 85 कुल मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 85 हजार 98 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 071 है. इसी तरह फिरोजपुर झिरका विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 240 हजार 702 है.
चुनाव की तैयारियां तेज: इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 94 हजार 26 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 12 हजार 75 है. ठीक इसी तरह पुन्हाना विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 200783 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 89 हजार 60 है, तो महिला मतदाताओं की संख्या 91 हजार 819 है. कुल पुरुष मतदाताओं की बात करें तो 34 लाख 69 हजार 84 है. महिला वोटर्स की संख्या 29 लाख 71 हजार 65 है. जिले भर में कुल 665 बूथ बनाए गए हैं. जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले तकरीबन 25 बूथ अधिक बनाए गए हैं.
लोकसभा वाली ईवीएम का ही होगा इस्तेमाल: इसी तरह अगर 85 साल के मतदाताओं पर नजर डाली जाए, तो जिले भर में 6509 मतदाता है. 100 साल आयु से अधिक के तकरीबन 224 मतदाता है. अगर थर्ड जेंडर की बात की जाए तो कुल 21 मतदाता पूरे जिलेभर में है. नायब तहसीलदार इलेक्शन राजेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि जिन ईवीएम मशीनों से लोकसभा के चुनाव कराए गए थे, उन्हीं ईवीएम मशीनों से नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों के चुनाव कराए जाएंगे.