शिमला:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. दोनों ने अपनी सूची में 40-40 स्टार प्रचारकों को जगह दी है. हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी के भी कई बड़े चेहरे हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं लेकिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दोनों ही दलों ने हिमाचल से सिर्फ दो-दो चेहरों को इस सूची में जगह दी है.
बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट में हिमाचल से कौन-कौन
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को जगह दी है. इसके अलावा बिलासपुर से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा भी इस लिस्ट में हैं लेकिन वो पार्टी अध्यक्ष के रूप में प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2024 में कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को भी जगह मिली है. ये चारों नेता हरियाणा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते दिखेंगे.
वैसे बीजेपी की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के रूप में जेपी नड्डा का नाम शामिल हैं, जो बिलासपुर के रहने वाले हैं. वहीं कांग्रेस के हिमालच प्रभारी राजीव शुक्ला भी स्टार प्रचारकों में से एक हैं.
कंगना का नाम लिस्ट में नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है. वजह कुछ भी हो लेकिन वो एक सेलिब्रिटी हैं और बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कंगना ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया था. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कंगना का नाम नहीं है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे अंतिम नाम फोगाट सिस्टर्स में से एक बबीता फोगाट का है. बबीता फोगाट का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है.