हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी की लिस्ट आते ही बगावत तेज, टिकट कटने पर नाराज नेताओं-विधायकों ने दिया इस्तीफा, समर्थकों की बुलाई बैठक - Haryana Assembly Elections 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सूबे की 90 मे से 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद पार्टी में सियासी उथलपुथल जारी है. टिकट करने से नाराज विधायकों समेत कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो किसी ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है. चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है.

Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:44 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 67 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. ऐसे में सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. टिकट कटने से नाराज विधायकों ने पार्टी से किनारा कर लिया है. वहीं, फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. वे आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बीजेपी ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है.

लक्ष्मण नापा ने पार्टी से दिया इस्तीफा (Etv Bharat)

प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद मची भगदड़: बीजेपी में प्रत्याशियों की लिस्ट आते ही भगदड़ मच गई है. टिकट कटने पर विधायक समेत पार्टी नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. तो वहीं, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, कुछ नेताओं ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है. वहीं, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला भी बगावत पर उतर गए हैं. उन्होंने अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है. खबर है कि सतीश खोला निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया पोस्ट: बीजेपी के टिकट घोषित होने के बाद योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है ये दशा तेरी, ये पापियों को हक़ नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल..." योगेश्वर दत्त के पोस्ट के अब राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है. योगेश्वर दत्त गोहाना से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. इसके लिए पिछले दिनों उन्होंने अमित शाह से भी मुलाकात थी. लेकिन पार्टी ने उनको टिकट न देकर के बीजेपी पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

रणजीत चौटाला ने बुलाई समर्थकों की बैठक: वहीं, आपको बता दें कि रानियां से देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला की भी टिकट कट गई है. जिसके बाद उन्होंने सिरसा में अपने निवास स्थान पर समर्थकों की बैठक बुलाई है. रणजीत चौटाला मौजूदा समय में सरकार में बिजली मंत्री है और हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, विधानसभा चुनाव से टिकट कटने पर रणजीत चौटाला समर्थकों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाएंगे. खबर है कि रणजीत चौटाला निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी कर सकते हैं. बड़ी बात ये है कि वह कांग्रेस के संपर्क में भी है.

सीमा गैबीपुर का इस्तीफा (Etv Bharat)

बीजेपी में बगावत तेज:इसके अलावा, सोनीपत से कविता जैन भी बगावत करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वह बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. कविता जैन पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी रह चुके राजीव जैन की पत्नी है.

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी: जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से मैदान में उतारा गया है. वहीं, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं को टिकट दिए गए हैं. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से टिकट दिया गया है. जबकि अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सीएम सिटी करनाल से मुख्यमंत्री की सीट पर पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी जगमोहन आनंद को टिकट दिया गया है. जगमोहन आनंद मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:करनाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी की जगह पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी को मिली टिकट, जानें क्या रहेगा चुनावी एजेंडा - BJP candidate Jag Mohan Anand

ये भी पढ़ें:टिकट बंटवारे में बीजेपी ने साधा जातिगत समीकरण, 27 नए चेहरों पर जताया भरोसा - Haryana BJP candidates List

Last Updated : Sep 5, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details