भिवानी:हरियाणा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार, 5 सितंबर से सूबे में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. यहां से राज्य मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि का टिकट काटकर बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को मैदान में उतारा है.
कपूर हाउस पर जश्न: बवानीखेड़ा शहर से कपूर वाल्मीकि को टिकट दिए जाने पर बवानीखेड़ा में उनके आवास पर जश्न का माहौल है. उनके निवास पर काफी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. यहां से मिठाई बांटकर जश्न की तस्वीरें सामने आई है. वहीं, खरक गांव में मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि के आवास पर सन्नाटा पसर गया है. उनके समर्थकों में काफी रोष देखा जा रहा है.
विशंभर सिंह की टिकट कटने का कारण!: हालांकि बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि के रूप में एक नया चेहरा मैदान में उतारा है, जिसने सबको चौंका दिया है. मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि की नेगेटिव रिपोर्ट के कारण टिकट कटने का अंदेशा बवानीखेड़ा वासियों को पहले ही हो गया था. लेकिन हलका बवानीखेड़ा में बीजेपी के सबसे प्रमुख दावेदारों में मनमोहन भुरटाना, सुरेश ओड व जयसिंह अंदेशा वाल्मीकि का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था.