हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतगणना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, काउंटिंग सेंटर्स पर रिहर्सल... सिक्योरिटी में EVM

हरियाणा में मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

voting counting preparation update
विधानसभा चुनाव के मतगणना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2024, 7:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब 8 अक्टूबर यानी कल मतगणना होगी. मतदान में इस्तेमाल की गई EVM 53 स्ट्रॉन्ग रूमों में रखी हुई है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर की सिक्योरिटी लगाई गई है. हरियाणा पुलिस के अनुसार पहली लेयर में पैरामिलिट्री, दूसरी लेयर में आर्म्ड फोर्स और तीसरी लेयर में राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर टेंट से निगरानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रही सभी पार्टियों के कैंडिडेट और कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के जरिए पूरे हालात पर गहरी नजर रखी जा रही है. कई जिलों में कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से ईवीएम की सुरक्षा के लिए खुद से भी प्रबंध किए गए हैं. कुछ उम्मीदवारों के कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही टेंट लगाकर बैठ हैं. इसमें लाडवा विधानसभा से सीएम सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह के कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

तीन लेयर में सुरक्षा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था, इसकी मतगणना 8 अक्टूबर यानी कल होगी. हरियाणा पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 90 मतगणना केंद्रों के आसपास तीन लेयर में सुरक्षा की जा रही है. सुरक्षा की पहली लेयर में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों को तैनात किया गया है. दूसरे चक्र पर राज्य आर्म्ड पुलिस (HAP या IRB) के जवान और तीसरे चक्र पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. इस प्रकार प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 90 स्ट्रांग रूमों में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच महामुकाबला, पंचकूला-अंबाला में कांटे की टक्कर, जानें क्या बन रहे समीकरण

अकेले सरकार बनाएगी भाजपा : 5 अक्टूबर की शाम को आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी, लेकिन अगर हमें गठबंधन की जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे. हमारे पास सभी व्यवस्था मौजूद हैं.

100 मीटर की दूरी पर नाकाबंदी: प्रदेश में स्थापित किए गए सारे मतगणना केंद्रों पर जरूरत के मुताबिक पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा प्रदेश भर में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर आईआरबी समेत जिला पुलिस कर्मी को तैनात किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि मतगणना केंद्रों से 100 मीटर की दूरी में पर्याप्त संख्या में नाके लगाए गए हैं. साथ ही वोटों की गिनती के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे स्ट्रॉन्ग रूम में हो रही सारी गतिविधि पर बारीकी से निगरानी रखी जा सके.

एम्बुलेंस मतगणना केंद्र पर तैनात: शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मतगणना के दौरान आने वाले किसी भी राजनीतिक दलों, उम्मीदवार और मतगणना स्टाफ की गाड़ी की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है. साथ ही मतगणना केंद्रों पर एम्बुलेंस भी तैनात की गई है. मतगणना केंद्र में किसी भी तरह के अनाधिकृत इंसान के आने जाने पर रोक रहेगा. मतगणना केंद्र के मैन गेट समेत पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ऐसा करने से मतगणना के संबंधी तमाम गतिविधियों पर नजर आसानी से रखी जाएगीी. केंद्र पर आने वाले तमाम व्यक्ति की तलाशी के लिए महिला और पुरुष दोनों पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

मतगणना केंद्र की उच्च अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग: सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना में किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए हरियाणा पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारी को मतगणना संबंधी कार्य की मॉनिटरिंग के लिए टीमें लगाई गई है. ऐसे में कानून व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव के कल आएंगे नतीजे, एक क्लिक में जानें करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल जिले में किसकी खुल सकती है किस्मत

परिंदा भी पर नहीं मार सकता: मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख दिया जाता है. यहां सुरक्षा कितनी सख्त होती है कि अगर एक बार स्ट्रॉन्ग रूम में मशीन डाल दिया जाता है, उसके बाद उसमें किसी को जाने की इजाजत नहीं होती है. स्ट्रॉन्ग रूम में केवल सुरक्षा कर्मियों को ही जाने की अनुमति होती है. मतगणना के दिन जब स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले जाते हैं तो उस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहते हैं. साथ ही ताला खोलते समय सारे उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं. सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details