बैकुंठपुर तीज महोत्सव में बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े " कोरिया मेरा मायका, आपकी सेवा करना मेरा सौभाग्य" - Teej Festival In Baikunthpur - TEEJ FESTIVAL IN BAIKUNTHPUR
Teej Festival In Baikunthpur कोरिया के बैकुंठपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तीज महोत्सव में शिरकत की है. मानस भवन में यह आयोजन हुआ. इस मौके पर मंत्री ने कोरिया और बैकुंठपुर को अपना मायका बताया और कहा कि यहां के लोगों ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आपकी सेवा करना मेरा सौभाग्य है. Korea My Maternal Home
बैकुंठपुर तीज महोत्सव में खूब जमा रंग (ETV BHARAT)
कोरिया: बैकुंठपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से शुक्रवार को भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं. उनके आगमन पर पूरे कोरिया की महिलाओं में खुशी दिखी. बैकुंठपुर में तीज मोहत्सव में पहुंची महिलाओं ने लक्ष्मी राजवाड़े का ग्रांड वेलकम किया. महिलाओं और लोगों ने मंत्री जी को अपने बीच पाकर खुशी जताई.
बैकुंठपुर तीज महोत्सव में खूब जमा रंग: महिलाओं ने बैकुंठपुर तीज महोत्सव में खूब रंग जमाया. कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. महिलाओं ने लोक नृत्य,गीत और पारंपरिक कला से जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपने मायके के इस विशेष आयोजन देख मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी काफी खुश हुईं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आना मेरे लिए काफी उत्साहित रहा.
"कोरिया मेरा मायका है, मुझे पहली बार विधायक और मंत्री पद मिला है. इतनी कम उम्र में इतने बड़े जिम्मेदारी का भार सौंपा गया है. इसके लिए मैं अत्यंत शुक्रगुजार हूं. मैं जिस विभाग की मंत्री बनी हूं वह बच्चों और महिलाओं से जुड़ा है. मुझे इस सेवा का अवसर प्राप्त हुआ, यह मेरा सौभाग्य है": लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बयान ने जीता लोगों का दिल: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बयान ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि "महिलाओं और बच्चों के विकास और कल्याण के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगी. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगी". तीज 5 सितंबर को है उससे पहले छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तीज मोहत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इससे जुड़ा आयोजन कोरिया के बैकुंठपुर में भी हुआ.