शिमला:हिमाचल में सेब कार्टन बॉक्स की कीमत कम होने से लाखों बागवानों को राहत मिल सकती है. प्रदेश में कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ ही दिनों में सेब का सीजन रफ्तार पकड़ेगा. ऐसे में दिल्ली से बागवानों के लिए राहत की खबर आ रही है. नई दिल्ली में शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 53वीं बैठक संपन्न हुई, जिसमें हिमाचल की तरफ से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान परिषद की बैठक में सेब कार्टन बॉक्स पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. बता दें कि प्रदेश की आर्थिकी में सेब का योगदान 5 हजार करोड़ से अधिक का है. हिमाचल में हर साल खरीद कार्टन बॉक्स की मांग रहती है.
बागवानों की जेब पर पड़ेगा कम बोझ:दिल्ली में लिया गया निर्णय अगर सिरे चढ़ता है तो बागवानों को महंगा कार्टन खरीदने से बच सकते हैं. जीएसटी कम होने से सेब सीजन में सस्ता कार्टन खरीदने की सुविधा मिलेगी. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सभी प्रकार के कार्टन बॉक्स पर जीएसटी की दरें कम करने से प्रदेश के बागवानों को लाभ होगा. इसके साथ ही कार्टन उद्योग को भी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर सेब के कार्टन बॉक्स पर जीएसटी कम करने की मांग उठाती रही है. राज्य सरकार किसानों के हितों की पैरवी के लिए प्रतिबद्ध है.