देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें चर्चाओं में आई थी, जिसका न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खंडन किया है, बल्कि इस तरह की चर्चाओं को हवा देने वाले नेताओं और लोगों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने की बात भी कही है.
दरअसल, ऐसी अफवाहें सामने आईं थीं कि हरीश रावत बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं. अब हरीश रावत इस तरह की फर्जी खबरों को हवा देने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे है. दरअसल, बीते दिनों हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रोहित शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट की थी, जिसके राजनीतिक गलियारों में अपने-अपने तरीके से अलग-अलग मतलब निकाले गए. इसी बीच कुछ नेताओं ने इस तरह की खबरों को हवा दी कि हरीश रावत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित हो रहे हैं, और इनकी इस पोस्ट से कयास लगाने शुरू कर दिए कि हरीश रावत बीजेपी में जा सकते हैं.
इस खबरों पर बीजेपी के नेताओं ने भी ये कहना शुरू कर दिया था कि यदि हरीश रावत भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत हैं. वहीं अब विधानसभा सत्र के दौरान हरीश रावत की बेटी व हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक अनुपमा रावत से भी इसको लेकर सवाल पूछे जाने लगे. अनुपमा ने भी इन खबरों को सरासर अफवाह बताया.
ऐसे में सत्र के दूसरे दिन शाम लगभग 5 बजे हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी.