उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी में जाने की अफवाहों से तंग आए हरीश रावत! कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी, जानिए क्या कहा? - HARISH RAWAT

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उन लोगों पर एक्शन लेने की तैयारी में, जिन्होंने उनको लेकर गलत खबरें चलाई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 6:19 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें चर्चाओं में आई थी, जिसका न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खंडन किया है, बल्कि इस तरह की चर्चाओं को हवा देने वाले नेताओं और लोगों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने की बात भी कही है.

दरअसल, ऐसी अफवाहें सामने आईं थीं कि हरीश रावत बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं. अब हरीश रावत इस तरह की फर्जी खबरों को हवा देने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे है. दरअसल, बीते दिनों हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रोहित शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट की थी, जिसके राजनीतिक गलियारों में अपने-अपने तरीके से अलग-अलग मतलब निकाले गए. इसी बीच कुछ नेताओं ने इस तरह की खबरों को हवा दी कि हरीश रावत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित हो रहे हैं, और इनकी इस पोस्ट से कयास लगाने शुरू कर दिए कि हरीश रावत बीजेपी में जा सकते हैं.

इस खबरों पर बीजेपी के नेताओं ने भी ये कहना शुरू कर दिया था कि यदि हरीश रावत भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत हैं. वहीं अब विधानसभा सत्र के दौरान हरीश रावत की बेटी व हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक अनुपमा रावत से भी इसको लेकर सवाल पूछे जाने लगे. अनुपमा ने भी इन खबरों को सरासर अफवाह बताया.

हरीश रावत फेसबुक पोस्ट (Harish Rawat facebook)

ऐसे में सत्र के दूसरे दिन शाम लगभग 5 बजे हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी.

कुछ लोग लगातार उनके बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मैंने सन् 1969 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी, तब से अब तक अविरल भाव से पार्टी व पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित हूं. मैंने सार्वजनिक जीवन में आलोचना, समालोचना, टिप्पणियां और यहां तक कि चुटीले कटाक्षों का भी सम्मान किया है. इधर कुछ समय से कुछ लोग सुनियोजित तौर पर मेरे विरुद्ध एक झूठ, सफेद झूठ को गढ़ रहे हैं, उसे कपटपूर्ण तरीके से प्रचारित और प्रसारित कर रहे हैं.

- हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड -

इस पोस्ट के आखिर में हरीश रावत ने लिखा कि, जिस तरह से झूठ को गढ़ा जा रहा है उसके बाद उनको अपने कानूनी सहयोगियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस देने का निर्देश देना पड़ा है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details