उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना, सीएम धामी को भी जमकर घेरा - KEDARNATH BY ELECTION 2024

रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होगा उपचुनाव. 23 नवंबर को आएगा परिणाम

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 8:05 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए आज सोमवार 18 नवंबर शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. लेकिन चुनाव प्रचार के आखिर दिन कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

हरीश रावत की प्रेस कान्फ्रेंस: प्रेस कान्फ्रेंस में हरीश रावत के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार झूठ बोल रहे है. भाजपा को पहले ही झूठ बोलने में महारत हासिल है और ऐसा ही एक झूठ मुख्यमंत्री लगातार बोल रहें कि मनोज रावत ने अपने विधायक रहते हुए 6 करोड़ विधायक निधि खर्च नहीं कर पाए, जो लैप्स हो गई. ये बात सरासर झूठ है.

सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप: उन्होंने प्रमाण देते हुए कहा कि विधायक रहते हुए मनोज रावत ने शत-प्रतिशत विधायक निधि खर्च की है. सीडीओ दफ्तर के आंकड़ो से अपनी बात को उन्होंने प्रमाणित भी किया. हरीश रावत को आरोप है कि इस समय सारी सरकारी मशीनरी केदारनाथ विधानसभा में चुनावों को प्रभावित करने के लिए लगी हुई है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा पैंसों से वोट खरीदने की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं.

केदारनाथ सोना विवाद पर भी उठाया विवाद:हरीश रावत ने केदारनाथ के गर्भगृह से सोना के पीतल में बदलने वाले मुद्दें को भी उठाया है. हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ के गर्भगृह से सोना पीतल में बदल गया और चांदी को बेच दिया गया. 230 किलो सोना 23 किलो सोने में तब्दील कर दिया गया.

गुजराती की कंपनी को दिया जा रहा काम: उन्होंने कहा कि धामी सरकार चारधाम यात्रा को आउटसोर्स करने जा रही है. एक गुजराती कंपनी को चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन का काम दिया गया और उसके लिए यात्रा बाधित की गई. उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान का जो काम किया जा रहा है, वो सारी कंपनियां एक विशेष राज्य की हैं. उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ सड़कों पर लड़ाई लड़ी थी, ठीक वैसे ही हम इन मुद्दों पर भी लडेंगे.

आचार संहिता के खुले उल्लंघन का आरोप: कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. दिल्ली, देहरादून जैसे शहरों में काम कर रहे केदारनाथ के वोटरों को लालच देकर केदारघाटी में लाया जा रहा है और भाजपा के पक्ष में वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात (ETV Bharat)

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात:उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा पर केदारनाथ उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शाम पांच बजे तक भाजपा के मंत्रियों विधायकों, आरएसएस पदाधिकारियों को जिले से बाहर किए जाने की मांग उठाई.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details