श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश की नजरें केदारनाथ उपचुनाव पर लगी हुई हैं. क्या भाजपा क्या कांग्रेस, दोनों दल चुनाव जीतने के किये जबर्दस्त प्रचार में लगे हुए हैं. इस दौरान एक-दूसरे पर व्यंग्य बाण भी छोड़े जा रहे हैं. इसी परिपेक्ष्य में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की चुटकी ली है.
हरीश रावत ने कहा बीजेपी की एक टीम पार्टी को हराने में लगी है: हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा की दो टीमें केदारनाथ में काम कर रही हैं. एक टीम भाजपा प्रत्याशी को जिताने में लगी है. दूसरी टीम हरवाने का काम कर रही है, जिससे प्रदेश में एक नया राजनीतिक भूचाल आ सके. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ये सरकार ने चारों धामों की मान्यताओं को खंडित करने का काम कर रही है.
हरीश रावत ने ली बीजेपी की चुटकी (Video- ETV Bharat) इस पर मुद्दे पर भी सरकार को घेरा: हरीश रावत ने कहा कि इसका जीता जागता उदाहण दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनवाना रहा है. केदारनाथ से शिला सरकार की इजाजत से ले जाई गयी. जिसके बाद इसी शिला के माध्यम से दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनवाने की योजना बनवाई गई. अगर जनता विरोध न करती, तो दिल्ली में मंदिर बन भी गया होता. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो मंदिर में लगाये गए सोने तक को गायब करवाया. जब इस बात का विरोध हुआ तब भी सरकार मौन धारण कर इस बात को झुठला रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार शंकराचार्यों का भी आदर नहीं करती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केदारनाथ में भाजपा को हरा रही है.
सरकार पंचायत चुनाव मार्च तक खिसकाना चाहती है-हरदा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आने वाले निकाय चुनावों के सम्बद्ध में भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं है कि चुनाव सही समय से हों. सरकार हारने से डरती है. इसी डर के कारण अभी तक प्रवर समिति को रिपोर्ट तक को नहीं सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत चुनावों को लेकर भी सीरियस नहीं है. सरकार पंचायत के चुनावों को मार्च तक खिसकाना चाहती है. जिसका विरोध कांग्रेस करेगी. जल्द इसको लेकर भी कांग्रेस अभियान चलाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:IMPCL निजीकरण का विरोध तेज, कर्मचारियों के समर्थन में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा, सरकार पर मढ़े कई आरोप