उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'सरकार गिराने के एक्सपर्ट अब बीजेपी में दिखा रहे हुनर', उमेश कुमार के बयान पर हरदा की चुटकी - Harish Rawat on Umesh Kumar - HARISH RAWAT ON UMESH KUMAR

Harish Rawat on Umesh Kumar, Umesh Kumar statement खानपुर विधायक उमेश कुमार के सरकार गिराने वाले बयान पर इन दिनों सियासत गर्म है. इस पर अब हरीश रावत ने चुटकी ली है. हरीश रावत ने इस मामले में बीजेपी के साथ ही उमेश कुमार को भी घेरा है.

Etv Bharat
उमेश कुमार बयान पर हरीश रावत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 8:08 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार गिराने वाले बयान पर चुटकी ली है. हरीश रावत ने कहा सरकार गिराने के एक्सपर्ट अब बीजेपी में, अपना हुनर दिखा रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कहीं ना कहीं कुछ आग तो लगी है, इसलिए धुंआ निकल रहा है.

बता दें गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन में कहा गुप्ता बंधुओं द्वारा उत्तराखंड की वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. तब उमेश कुमार ने चुनौती दी कि कोई भी यदि उत्तराखंड में अस्थिरता के लिए षड्यंत्र करता है तो वह उसके खिलाफ सबसे पहले खड़े होंगे. तब उन्होंने गुप्ता बंधुओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच की मांग भी की थी.

उमेश कुमार के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चुटकी ली है. उन्होंने कहा विधानसभा में किसी ने यह बात उठाई और पीठ ने चुपचाप सुन लिया. सरकार गिराने की साजिश एक गंभीर मसला है.

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर बयान दिया है कि खुफिया एजेंसीज इस पर काम करेंगी तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि कहीं ना कहीं कुछ तो चल रहा है. जिसका आभास मुख्यमंत्री को हो गया है, हो भी क्यों नहीं. उन्होंने कहा जब भाजपा सरकार गिराने के एक्सपर्ट्स को अपनी पार्टी में ले गई है तो आखिर वह कुछ तो अपने हुनर का कमाल दिखाएंगे.

पढ़ें-शून्यकाल में उमेश कुमार ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, गुप्ता ब्रदर्स पर लगाया धामी सरकार गिराने का आरोप - Khanpur MLA Umesh Kumar

पढे़ं-मुख्यमंत्री रहते गैरसैंण क्यों नहीं बन पाई स्थायी राजधानी? खुद हरीश रावत ने किया खुलासा - Harish Rawat statement on Gairsain

ABOUT THE AUTHOR

...view details