उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां गंगा से तीर्थ पुरोहितों की गुहार! हर लो ये भीषण गर्मी, कर लो प्रार्थना स्वीकार - Haridwar Priests Pray To Maa Ganga

Haridwar Priests Prayed In Ganga उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से लोग हलकान हैं. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा में जपतप किया. साथ ही मां गंगा से भगवान सूर्य को शांत कर गर्मी से राहत देने की प्रार्थना की.

Haridwar Priests Prayed In Ganga
मां गंगा में जपतप करते तीर्थ पुरोहित (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 5:31 PM IST

मां गंगा में तीर्थ पुरोहित ने गर्मी से राहत देने के लिए की प्रार्थना (videoETV Bharat)

हरिद्वार:तापमान बढ़ने से साथ ही आमजन का भीषण गर्मी से बुरा हाल है. जहां एक ओर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा स्नान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मां गंगा से इस तपती गर्मी से राहत दिलाने की गुहार भी लगानी शुरू हो गई है. धर्मनगरी हरिद्वार के रामघाट पर तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा में खड़े होकर जपतप किया और मां गंगा से इस तपती गर्मी से राहत देने की प्रार्थना की.

इतना ही नहीं, तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा से देशभर में आग के कारण हो रहे हादसों पर रोक लगाने की गुहार भी लगाई. बता दें कि, सुबह से शाम तक हरिद्वार के हरकी पैड़ी घाट से लेकर सभी गंगा घाटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग गंगा घाटों पर डेरा जमाए हुए हैं और स्नान कर गर्मी से राहत पा रहे हैं.

तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि इस समय 9 दिन का नौतपा चल रहा है और जपतप करके उन्होंने मां गंगा से भगवान सूर्य को शांत कर गर्मी से राहत दिलाने की मांग की है. तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि आज गर्मी से पूरा देश परेशान है. आमजन पर भी इसका असर पड़ा है. इतना ही नहीं, लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सिर्फ बारिश का सहारा है, इसलिए तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगा के सानिध्य में भगवान सूर्यनारायण नारायण से प्रार्थना की गई है कि वो अपने तप को कम करें और आम जनता तक को राहत दें.

आज तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा में खड़े होकर माला जपते हुए प्रार्थना की है कि है मां गंगा जिस तरह से लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत देने का कार्य कर रही हैं, इसी तरह भगवान सूर्य से भी प्रार्थना है कि वो अपने तप को कम करें और आमजन को राहत दें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details