उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा स्नान: हरिद्वार आने से पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक प्लान, जाम से जाओगे बच - KARTIK PURNIMA SNAN 2024

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है.

haridwar
हरिद्वार ट्रैफिक (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 5:07 PM IST

हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. बड़ी संख्या में कल यानी 15 नवंबर शुक्रवार को श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था-ट्रैफिक इंतजामों को लेकर पुलिस ने खास तैयारियां की है. आम जनता को जाम के झाम में न फंसना पड़े इसके लिए पुलिस रूट और वाहनों की पार्किंग का प्लान भी जारी किया है.

मेला क्षेत्र को 9 जोन में बांटा गया: कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा है. मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार 14 नवंबर को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडोटोरियम में पुलिस ब्रीफिंग की गई. जिसमें मेले के रूट प्लान और पुलिस कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के हरिद्वार पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया गया. (ETV Bharat)

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जोन की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारी को दी गई है. साथ से सेक्टरों में सब इंस्पेक्टरो की ड्यूटी लगाई गई है. मेले की ड्यूटी गुरुवार 14 नवंबर शाम चार बजे से शुरू हो जाएगी. मेले में आने वाली भीड़ के चलते रुट प्लान जारी किया गया, जिसके अनुसार भारी वाहनों को स्नान के दौरान शहर के बाहर ही पार्क किया जाएगा औ स्नान सम्पन्न होने पर ही शहर में एंट्री की अनुमति होगी.

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रूट प्लान:

  • दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगरसे आने वाले वाहन नारसन-मंगलौर-कोर कॉलेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल-कांगड़ी और शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे. इस वाहनों की पार्किंग अलकनन्दादीनदयाल पंतद्वीप चमकादड़ टापू में की जाएगी.
  • वहीं यातायात का दबाव बढ़ने दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर नारसन मंगलौर कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरूकुल कांगड़ी से वाहनों को सर्विस लेन सिंहद्वार देशरक्षक तिराहा बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया भेजा जाएगा. इस रूट के वाहनों की पार्किंग बैरागी कैम्प में होगी.
  • इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और यूपी के सहारनपुरसे आने वाले वाहन भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-एनएच-344 होते हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बािपास हरिलोक तिराहा गुरूकुल कांगड़ी होते से हरिद्वार पहुंचेंगे. इन रूट के वाहनों की पार्किंग भी अलकनन्दा दीनदयाल पंतद्वीप चमकादड़ टापू पर ही होगी.
  • नोट- कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा.
  • नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडीचौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेगे. इन वाहनों की पार्किंग भी दीनदयाल पंतद्वीप चमकादड़ टापू में होगी.
  • इसके अलावा देहरादून-ऋषिकेष से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनोंको नेपालीफार्म-रायवाला-दूधाधारी तिराहा तक आने दिया जाएगा. इन वाहनों की पार्किंग की मोतीचूर में होगी.
  • वहीं सिडकुल-शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक-रानीपुर मोड़-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में भेजा जाएगा.
  • दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों,टैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान और सेफ पार्किंग हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा.
  • नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों और बसों की पार्किंगव्यवस्था रोड़वेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगी.
  • नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों और बसोंको गौरी शंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा-बैराज-हाईवे-चण्डीघाट चौक-अण्डर पास से यू.टर्न लेकर देहरादून को भेजा जाएगा.
  • नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे पर बांये होते हुये फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जायेंगें.
  • नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुये लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुए जा सकेंगें अथवा मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुए आ सकेंगें.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 14, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details