देहरादून पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राव देहरादून: हरिद्वार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत अपने पिता यानी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वीरेंद्र रावत अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ वीरेंद्र रावत को मिलेगा.
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत हरीश रावत बोले- उनके अनुभव का लाभ वीरेंद्र रावत को मिलेगा:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ किया कि 25 सालों के राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर जो अनुभव वीरेंद्र रावत ने अर्जित किए हैं, उन अनुभवों के आधार पर शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र रावत काफी अच्छे जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे हैं. जो कुछ उन्होंने अपने 57 सालों के राजनीतिक जीवन में सीखा है, उसका भी लाभ वीरेंद्र रावत को लोकसभा चुनाव में मिलने जा रहा है.
क्या बोले वीरेंद्र रावत? हरिद्वार लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का कहना है कि वो कल यानी 27 मार्च को सुबह 11 बजे नामांकन करने जा रहे हैं. उन्हें टिकट देकर शीर्ष नेतृत्व ने अपना आशीर्वाद दिया है. वीरेंद्र रावत का कहना है कि वो साल 2009 से हरिद्वार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इसलिए हरिद्वार की जनता और कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
करन माहरा से मुलाकात करते कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत वीरेंद्र रावत ने हरीश रावत के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब हरीश रावत मुख्यमंत्री रहे, उस दौरान हरिद्वार वासियों का दूसरा घर मुख्यमंत्री आवास हुआ करता था. इसी तरह की छवि हरिद्वार वासी उनसे चाह रहे हैं. जिस तरह साल 2009 में हरीश रावत को हरिद्वार की जनता ने प्यार जताया और वोट देकर जिताया, उसी तरह उन्हें भी हरिद्वार की जनता इस बार के चुनाव में भारी बहुमत से जीताने जा रही है.
ये भी पढ़ें-