हरिद्वारः मॉनिटर लिजर्ड (गोह) के अंगों की तस्करी के मामले में हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने 6 अगस्त को एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर के कब्जे से 285 नग हत्था जोड़ी (मॉनिटर लिजर्ड के अंग) बरामद किए थे. उसी मामले में टीम ने 11 अगस्त को तस्कर के साथी को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है.
गौर है कि वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, नई दिल्ली की सूचना पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने 6 अगस्त को हरकी पैड़ी क्षेत्र के विष्णुघाट के समीप बस्ती से एक वन्य जीव तस्कर को गोह के अंगों के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया था कि तस्कर द्वारा कई वन्य जीवों की तस्करी दूसरे राज्यों में भी की गई.
हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से जानकारी मिली कि राजस्थान के भीलवाड़ा से उसके साथी ने उसे बरामद गोह के अंग भेजे थे. इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. साथ ही साथी तस्कर के भीलवाड़ा में मौजूद होने या न होने की जानकारी जुटाई गई. रेंजर नेगी ने बताया कि साथी तस्कर के भीलवाड़ा में मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिली तो हरिद्वार से टीम भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई.