हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार एक अक्टूबर को जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह सुबह 10 बजे ही जिला हॉस्पिटल पहुंच गए थे. इसके बाद डीएम सिंह ने अस्पताल की ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ सफाई की व्यवस्था को देखा. अस्पताल में साफ सफाई ठीक ना मिलने पर अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग और महिला अस्पताल परिसर की नई बिल्डिंग का भी जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है. जल्द ही इस बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित कर नई बिल्डिंग का निर्माण होना है. इसके लिए अस्पताल को 200 बेड वाली नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा.