देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त आदेशों के बाद बड़े अधिकारी लगातार क्षेत्र में कार्यालय में जाकर यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कर्मचारी समय से दफ्तर आ रहे हैं या नहीं. हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह भी लगातार अलग अलग विभागों में जाकर व्यवस्थाएं चेक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि 73 कर्मी समय से दफ्तर ही नहीं आए हैं.
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार नगर निगम कार्यालय में सुबह करीब 10.10 पर अचानक छापेमारी कर दी. इस दौरान एक दो नहीं बल्कि 73 कार्मिक अनुपस्थित मिले. डीएम ने काफी देर तक सभी का इंतजार भी किया लेकिन उसके बाद सभी का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार से संबंधित पटल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि रजिस्टर को अपडेट किया जाए और सभी प्रविष्टियां सही से अंकित की जाएं. उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कागजातों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखें.