लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में अवैध खनन के चलते सील क्रशर को फिर से चलाने का मामला सामने आया है. जिस पर जिला खान अधिकारी ने दो क्रशरों को सीज कर दिया है. साथ ही क्रशर स्वामियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि ये क्रशर पहले ही सील कर दिया गया था, लेकिन संचालकों ने सील तोड़कर फिर से क्रशर चलाना शुरू कर दिया. जिस पर खान अधिकारी को यह कार्रवाई करनी पड़ी.
मई महीने में हुई थी सीज, सील तोड़कर फिर से चल रहा था क्रशर: हरिद्वार जिला खान अधिकारी काजमी रजा ने लक्सर क्षेत्र के भोगपुर में अवैध रूप से खनन सामग्री खरीदने और मई महीने में सीज किए गए एसएस स्टोन क्रशर की सील तोड़कर उसे चलाने की सूचना पर छापेमारी की. जहां खान अधिकारी ने दोबारा से इस स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है.
मानकों से ज्यादा खनन सामग्री मिलने पर एक और क्रशर सीज:इसके अलावा उन्होंने स्टोन एक और स्टोन क्रशर अवनी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्रशर पर मानकों से ज्यादा खनन सामग्री मिलने और अनियमितताओं के चलते उसे भी सीज कर दिया.
जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि उन्हें भोगपुर में अवनी और एसएस स्टोन क्रशर पर अवैध खनन होने की शिकायत मिली थी. जिस पर राजस्व विभाग के खनन निरीक्षक मनीष परिहार के साथ उन्होंने दोनों स्टोन क्रशर का निरीक्षण किया.