रायपुर/ दुर्ग : हरेली तिहार किसानों का त्यौहार है. प्रदेश के किसान परिवारों के साथ प्रदेशवासियों बड़े धूमधाम से इस त्यौहार को मना रहे हैं. आज सुबह से किसान कृषि कार्य में उपयोग होने वाले हल, बैल, और तरह-तरह के कृषि औजारों की पूजा कर रहे हैं. साथ ही इस दिन विशेष छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनाए जा रहे हैं. इसी के साथ ही आज से छत्तीसगढ़ में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है.
सीएम साय ने हरेली तिहार की दी बधाई :छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छत्तीसगढ़ी में पोस्ट कर लिखा, "आप जम्मो प्रदेशवासी ल हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना. ए तिहार हरियाली अउ अन्नदाता मनके मेहनत के प्रतीक हरे. आवव हम सब मिलके अपन परंपरा अउ संस्कृति ल मनावन अउ अपन धरती ल मिल-जुलके संवारन."
सीएम हाउस में हरेली की धूम :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर स्थित अपने आवास में आयोजित हरेली तिहार के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डॉ रमन सिंह भी मौजूद हैं. प्रदेश भर से आये किसानों और आमजनों के साथ सीएम साय ने हरेली तिहार मना रहे हैं.
स्पीकर डॉ रमन सिंह ने दी शुभकामनाएं : छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ी में पोस्ट कर लिखा, "जम्मो प्रदेशवासी मन ला हरेली तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधई. हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली आप सब के जीवन म खुसहाली अऊ सुख-समृद्धि लावए, किसान साथी मन के खेत लहलहात रहे, ईही कामना हे."
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई : छ्त्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई दी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लिखा, "प्रदेश के जम्मो भाई-बहिनी, संगी-संगवारी मन ला छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई. खेत खलिहान अउ किसान भाई-बहिनी मन के समृद्धि के प्रतीक हमर छत्तीसगढ़ के तिहार हरेली आप सब्बो के जीवन ला सुख, शांति से परिपूर्ण करय. जय छत्तीसगढ़."
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी हरेली की बधाई : छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ी में लिखा, "आप सब्बो झन ला हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा गाड़ा बधई. छत्तीसगढ़ महतारी के आसीरवाद से हमर राज्य धन-धान्य ले भरे रहय, पशुधन खूब बाढ़य अउ समरिधि आवय."