हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कस्बे में हुए ई घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सड़क के किनारे झोपड़ी पर बालू लदा ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई थी. डीएम एमपी सिंह ने झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की दशा देख मौजूद एसडीएम गरिमा से पूछा कि इन लोगों को आवास क्यों नहीं मिले तो एसडीएम अगल-बगल देखने लगीं.
जनप्रतिनिधियों की नहीं जागी संवेदना :नगर पालिका के जिम्मेदारों से लेकर अन्य अफसरों और जनप्रतिनिधियों तक की निगाह इन पर पड़ती तो शायद ऐसे गरीबों को छत मिल जाती, लेकिन किसी की संवेदना नहीं जागी. आवास योजना का लाभ दिलाने का दंभ भरने वाले जनप्रतिनिधि भी इन तक नहीं पहुंच सके.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम एमपी सिंह ने एसडीएम गरिमा से पूछा कि इन लोगों को आवास क्यों नहीं मिले तो एसडीएम अगल-बगल देखने लगीं. मंशा यह थी कि किसी और विभाग का कोई जिम्मेदार दिख जाए तो उससे जवाब मांग लें. डीएम ने एसडीएम की चुप्पी पर कुछ कहा तो नहीं, लेकिन उनकी भाव भंगिमा उनके गुस्से को बयां कर रही थी.