हरदा। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लेकिन इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था फेल नजर आई. कलेक्टर आदित्य सिंह ने सुबह 7 बजे मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की. कलेक्टर ने कहा सभी मतदान केंद्रों पर पानी, कूलर और मतदाताओं की सुविधा के हिसाब से व्यवस्था की गई है. लेकिन शहर के कुछ मतदान केद्रों पर व्यवस्था बिगड़ती नजर आई. शहर के वार्ड क्रमांक 31 में लोगों की लम्बी लाइन लगी है. यहां पर लोग धूप में खडे़े नजर आये. पानी की केन भी धूप में रखी हुई है. लोगों के बैठने की भी सुविधा नहीं है.
जिला कम्युनिकेशन की टीम ने ली मॉकपोल की जानकारी
देवास में मंगलवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरु हो गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के निर्देशन में जिला कम्युनिकेशन टीम द्वारा विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में सभी मतदान केंद्रों की जानकारी ली. सभी मतदान केंद्रों पर नियत समय में मॉकपोल संतुष्टिपूर्ण होने तथा मॉकपोल के पश्चात मतदान आरंभ की जानकारी ली. आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि ''जिला कलेक्टर कार्यालय में कम्युनिकेशन दल द्वारा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की जानकारी ली गई जहां संतुष्टिपूर्ण मॉकपोल हुआ.''
Also Read: |