मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में मतदान केन्द्रों पर सुविधा का टोटा, बैठने की व्यवस्था नहीं, धूप में रखा पीने का पानी - Harda no facilities polling booth - HARDA NO FACILITIES POLLING BOOTH

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान जारी है. लेकिन कई मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव नजर आया. वार्ड क्रमांक 31की हालत सबसे खराब है. जहां लोग धूप में खड़े हुए नजर आए. यहां तक की पीने का पानी भी धूप में रखा हुआ है

HARDA NO FACILITIES at POLLING BOOTH
हरदा में मतदान केन्द्रों पर सुविधा का टोटा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 10:45 AM IST

Updated : May 7, 2024, 11:02 AM IST

हरदा में मतदान केन्द्रों पर सुविधा का टोटा (Etv Bharat)

हरदा। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लेकिन इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था फेल नजर आई. कलेक्टर आदित्य सिंह ने सुबह 7 बजे मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की. कलेक्टर ने कहा सभी मतदान केंद्रों पर पानी, कूलर और मतदाताओं की सुविधा के हिसाब से व्यवस्था की गई है. लेकिन शहर के कुछ मतदान केद्रों पर व्यवस्था बिगड़ती नजर आई. शहर के वार्ड क्रमांक 31 में लोगों की लम्बी लाइन लगी है. यहां पर लोग धूप में खडे़े नजर आये. पानी की केन भी धूप में रखी हुई है. लोगों के बैठने की भी सुविधा नहीं है.

जिला कम्युनिकेशन की टीम ने ली मॉकपोल की जानकारी

देवास में मंगलवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरु हो गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के निर्देशन में जिला कम्युनिकेशन टीम द्वारा विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में सभी मतदान केंद्रों की जानकारी ली. सभी मतदान केंद्रों पर नियत समय में मॉकपोल संतुष्टिपूर्ण होने तथा मॉकपोल के पश्चात मतदान आरंभ की जानकारी ली. आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि ''जिला कलेक्टर कार्यालय में कम्युनिकेशन दल द्वारा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की जानकारी ली गई जहां संतुष्टिपूर्ण मॉकपोल हुआ.''

Also Read:

Last Updated : May 7, 2024, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details