हरदा :माना जाता है कि हरदा जिले के इस मंदिर में नागपंचमी पर पूजा करने से चमत्कार होता है. पूजन करके गाय के गले में बांधी जाने वाली घंटी और पान को यहां जो चढ़ाता है, उसके परिवार और पालतू जानवरों से जहरीले जीव-जंतु और सांप साल भर दूर रहते हैं. इस वजह से यहां सालों से दूर-दूर से लोग नाग पंचमी पर घंटी चढ़ाने पहुंचते हैं.
घंटी, पान और पानी का असर
इस मंदिर से सालों से जुड़े क्षेत्र के अशोक गुर्जर बताते हैं, '' पिछले तकरीबन 60 सालों से हर नागपंचमी पर बड़ी संख्या में लोग नागदेवता की पूजा करने पहुंचते हैं. इस दौरान लोग यहां गाय के गले में बांधी जाने वाली घंटी और पान चढ़ाते हैं और शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाता है. यह घंटी और पान अर्पित करने के बाद स्थानीय लोग इसे अपने घर ले जाते हैं. घर पर जल छिड़कने से साल भर तक घर में सांप और दूसरे जहरीले जीव-जंतु नहीं आते.''
घंटी से भाग जाते हैं सांप?
मंदिर की सेवा करने वाले महेन्द्र सिंह बांके बताते हैं, '' भगवान को अर्पित करने वाली घंटी का असर यह होता है कि इसकी आवाज सुनकर सांप भाग जाते हैं. इसकी वजह से किसान खेत में काम करने के दौरान यह घंटी लेकर साथ चलते हैं, इससे उनके आसपास सांप ने आते और वे बिना डरे खेती-किसानी का काम करते रहते हैं.''