हरदा:जिले में जनसुनवाई के दौरान एक हैरान करने वाली बात सामने आई है, जहां एक दिव्यांग ने जनपद पंचायत के सीईओ पर शराब के नशे में जांच करने और रिश्वत लेकर काम नहीं करने का आरोप लगाया है. दिव्यांग राकेश सिंह का आरोप है कि उसने घर के बाहर आने-जाने का स्लोप बनाया था, लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण बताकर इसकी शिकायत सरपंच सचिव से की. जिसके बाद स्लोप को तोड़ दिया गया. कलेक्टर के द्वारा जांच के आदेश देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया स्लोप
दरअसल, पूरा मामला जिले के धुरगाड़ा गांव का है, जहां दिव्यांग राकेश सिंह ने करीब दो महीने पहले घर के सामने स्लोप बनाया था. हालांकि गांव के लोगों ने इसको अतिक्रमण बताकर सरपंच सचिव से शिकायत की. जिसके बाद उसको तोड़ दिया गया. दिव्यांग राकेश ने एक महीने पहले जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से इसकी शिकायत की. जिसमें कहा कि झूठी शिकायत पर मेरे स्लोप को तोड़ दिया गया. इसको फिर से बनवा दिया जाए.