भोपाल।हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के मामले को लेकर दूसरे दिन कांग्रेस अब आक्रामक है. कांग्रेस ने इस भीषण हादसे को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए गंभीर सवाल किए हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने हादसे के लिए सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि अवैध पटाखा फैक्ट्री को सत्तारूढ दल का संरक्षण था. फैक्ट्री का मालिक बीजेपी नेता है और यह ब्लैक लिस्टेड फैक्ट्री एक बड़े कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी.
कांग्रेस ने पूछे 4 सवाल
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हरदा की जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ, उसमें पिछले सालों में 2 बार विस्फोट पहले भी हो चुका है. जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके अलावा साल 2011 में टीकमगढ़ की राऊ में पटाखा फैक्ट्री में 14 लोग और 2014 में बड़नगर में पटाखा फैक्ट्री में 15 लोगों की मौत हुई थी. साल 2015 में झाबुआ के पेटलावद ब्लास्ट में 89 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन सरकार ने इन घटनाओं से कुछ नहीं सीखा. अरुण यादव ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं.