मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार से पूछा - किस बीजेपी नेता के संरक्षण चल रही थी हरदा की पटाखा फैक्ट्री - harda blast case

Harda firecracker factory blast : हरदा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार से पूछा है कि किस बीजेपी नेता के संरक्षण में ये अवैध फैक्ट्री चल रही थी.

Harda firecracker factory blast
किस बीजेपी नेता के संरक्षण चल रही थी हरदा की पटाखा फैक्ट्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 11:33 AM IST

भोपाल।हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के मामले को लेकर दूसरे दिन कांग्रेस अब आक्रामक है. कांग्रेस ने इस भीषण हादसे को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए गंभीर सवाल किए हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने हादसे के लिए सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि अवैध पटाखा फैक्ट्री को सत्तारूढ दल का संरक्षण था. फैक्ट्री का मालिक बीजेपी नेता है और यह ब्लैक लिस्टेड फैक्ट्री एक बड़े कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी.

कांग्रेस ने पूछे 4 सवाल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हरदा की जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ, उसमें पिछले सालों में 2 बार विस्फोट पहले भी हो चुका है. जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके अलावा साल 2011 में टीकमगढ़ की राऊ में पटाखा फैक्ट्री में 14 लोग और 2014 में बड़नगर में पटाखा फैक्ट्री में 15 लोगों की मौत हुई थी. साल 2015 में झाबुआ के पेटलावद ब्लास्ट में 89 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन सरकार ने इन घटनाओं से कुछ नहीं सीखा. अरुण यादव ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं.

ALSO READ:

जीतू पटवारी हरदा पहुंचे

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सवाल पूछा है कि फैक्ट्री के मालिक के सत्तारूढ़ पार्टी से क्या संबंध हैं और फैक्ट्री मालिक को हरदा के किस नेता का संरक्षण प्राप्त है. ब्लैक लिस्टेड होने के बाद भी आबादी क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी. फैक्ट्री मालिक और संरक्षण देने वालों के खिलाफ सरकार क्या एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी. जब फैक्ट्री अवैध थी तो इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से आई ? उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस नेताओं के साथ हरदा पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details