झालावाड़:जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा. शहर में सोमवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिला कलक्टर ने उनकी हौसला अफजाई की.
तिरंगा रैली सुबह 7 बजे राजकीय विजयाराजे सिंधिया खेल संकुल से बस स्टैंड मंगलपुरा होते हुए मिनी सचिवालय तक पहुंची. इस मैराथन में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा नर्सिंग स्टूडेंट्स तथा पुलिस, स्काउट गाइड और एनसीसी के कैडेट्स ने भाग लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलेभर में हर घर तिरंगा कैम्पन चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से हो चुकी है, जो 15 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्कूली छात्रों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट जनरेट करने की भी जानकारी दी गई.