राजस्थान

rajasthan

हर घर तिरंगा कैंपेन, जिला कलेक्टर ने लगाई दौड़, बढ़ाया स्कूली छात्रों का उत्साह - HAR GHAR TIRANGA Campaign

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 3:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से स्वाधीनता दिवस पर लोगों में ​उत्साह जाग्रत करना है. इसी के तहत सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की.

Har Ghar Tiranga in Jhalawar
हर घर तिरंगा कैंपेन, जिला कलेक्टर ने लगाई दौड़ (Photo ETV Bharat Jhalawar)

हर घर तिरंगा कैंपेन, जिला कलेक्टर ने लगाई दौड़ (Video ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़:जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा. शहर में सोमवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिला कलक्टर ने उनकी हौसला अफजाई की.

तिरंगा रैली सुबह 7 बजे राजकीय विजयाराजे सिंधिया खेल संकुल से बस स्टैंड मंगलपुरा होते हुए मिनी सचिवालय तक पहुंची. इस मैराथन में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा नर्सिंग स्टूडेंट्स तथा पुलिस, स्काउट गाइड और एनसीसी के कैडेट्स ने भाग लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलेभर में हर घर तिरंगा कैम्पन चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से हो चुकी है, जो 15 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्कूली छात्रों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट जनरेट करने की भी जानकारी दी गई.

पढ़ें: 'हर घर तिरंगा' की शुरुआत, भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की सभी विधानसभाओं में निकालेगा तिरंगा यात्रा

राठौड़ ने बताया कि जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर इस कैंपेन को लेकर राजकीय विद्यालयों में तिरंगा कैनवास (चित्रकला) प्रतियोगिता, तिरंगा हस्ताक्षर अभियान, तिरंगा प्रतिज्ञा, नशा मुक्ति अभियान जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

हर घर तिरंगा का सर्टिफिकेट कैसे करें डाउनलोड

  1. harghartiranga.com वेबसाइट पर जाएं
  2. Participate सेक्शन पर टैप करें इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और देश की जानकारी दें
  3. Read and Agree ऑप्शन पर टैप करें व तिरंगे के साथ की अपनी सेल्फी पोस्ट करें
  4. submit बटन पर टैप करें व सेल्फी को यूज के लिए परमिशन दें
  5. ऐसे आपका हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details