रांची:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर झारखंड इंडिया ब्लॉक के दलों ने जहां खुशी जतायी है. साथ ही भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि अदालत ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत सिर्फ बेल दिया है, न कि एक्विटल दी है. ऐसे में इंडिया ब्लॉक के नेताओं को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए.
बयान देते झामुमो और भाजपा के नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत) राजनीतिक विरोधियों को जेल में डलवा रही थी भाजपाः झामुमो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से इंडिया ब्लॉक को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद यह प्रमाणित हो गया कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा जिन विपक्षी नेताओं से राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर सकती, वहां वह साजिश रचकर गलत तरीके से विपक्षी नेताओं को जेल भेजने का काम किया था.
हेमंत को भी साजिश के तहत भेजा गया था जेल
झामुमो नेता ने कहा कि उनके नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी साजिश रचकर जेल भेजा गया था. उन्हें पांच महीने जेल में रखा गया, जनता यह सब देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी.
हरियाणा में एकजुट हों इंडिया ब्लॉक के सभी दल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए इंडिया ब्लॉक के सभी दलों को पूरी ईमानदारी से एकजुट होने की सलाह दी है.
जमानत मिली है रिहाई नहीं-भाजपा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेल मिलने पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा खुशी जताए जाने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेताओं को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है.अरविंद केजरीवाल को सिर्फ जमानत मिली है, वह बरी नहीं हुए हैं. अभी मामले में ट्रायल चलेगा. उसके बाद अदालत निर्णय करेगा कि वह दोषी हैं या नहीं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के बीच गठबंधन नहीं बन पाने पर भाजपा नेता ने कहा कि यह इस ओर इंगित करता है कि इंडिया ब्लॉक में एकता नहीं है.
तिहाड़ जेल से बाहर निकले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई महीनों बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले हैं. शराब घोटाले में जेल में बंद चल रहे केजरीवाल की जमानत से आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है.
केजरीवाल को किन शर्तों पर मिली है जमानत
लीकर पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय ने 10-10 लाख के दो मुचलकों पर शुक्रवार को जमानत दे दी गई है. सर्वोच्च न्यायालय ने इस केस को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी न करने की भी शर्त लगाई है.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में भरी हुंकार, पीएम मोदी को बताया आदिवासी विरोधी - Lok Sabha Election 2024
उलगुलान न्याय महारैली में गरजीं सुनीता केजरीवाल, कहा- अरविंद को जेल में मारने की हो रही साजिश - Ulgulan Nyay Maharally
बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात - Babulal Marandi