दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

23 या 24 अप्रैल कब है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि - HANUMAN JAYANTI 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

Hanuman Jayanti 2024: भक्तों के हर संकट को दूर करने वाले हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है. इस साल 23 अप्रैल को देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 11:29 AM IST

23 या 24 अप्रैल कब है हनुमान जयंती?

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिंदू धर्म में चैत्र मास धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी माह में नवरात्री, रामनवमी के साथ साथ हनुमान जयंती भी आती है. चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. शास्त्रों में कहा गया है कि त्रेता युग में इसी पावन दिन बजरंग बली का जन्म हुआ था. इसलिए भक्त इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल यानी मंगलवार को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर आरंभ हो रही है. पूर्णिमा तिथि 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. इस लिहाज से हनुमान जयंती 23 अप्रैल के दिन मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था.

चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है

हनुमान जयंती 2024 तिथि

  • चैत्र पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 AM से शुरू होगी.
  • चैत्र पूर्णिमा तिथि समाप्त: बुधवार 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 AM पर समाप्त होगी.
  • उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा.
  • हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ रही है ऐसे में हनुमान जयंती का महत्व और बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें-महावीर जंयती पर दिल्ली के कई इलाकों में न‍िकली गई रथयात्रा, पुष्‍प वर्षा से किया झांक‍ियों का स्‍वागत

हनुमान जयंती पर ऐसे करें पूजा?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान का जन्म सूर्य उदय के समय हुआ था. इसीलिए हनुमान जयंती पर ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना अच्छा माना जाता है. हनुमान जयंती से पहले पड़ने वाली रात (22 अप्रैल की रात) को भगवान राम, मां सीता और भगवान हनुमान का स्मरण कर जमीन पर सोए. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर फिर भगवान राम, मां सीता और भगवान हनुमान का स्मरण करें. घर की साफ सफाई करने के पश्चात गंगाजल छिड़क कर घर को पवित्र करें. ध्यान रहे कि भगवान हनुमान की पूजा करने से पहले स्नान अवश्य करें.

हाथ में गंगाजल लेकर हनुमान जयंती के व्रत का संकल्प लें. पूर्व की दिशा में भगवान हनुमान के साथ भगवान राम और मां सीता की प्रतिमा की स्थापना करें. भगवान हनुमान को लाल और भगवान राम को पीले फूल चढ़ाएं. भगवान जुनामन और भगवान हनुमान के मंत्र का जाप करें.

Disclaimer- यहां मुहैया सूचना केवल मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ETV Bharat किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Last Updated : Apr 22, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details