उदयपुर.देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर में भी हनुमान मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. श्री मंशापूर्ण हनुमान बदनोर की हवेली में मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से अपने रजत जयंती वर्ष पर हनुमान जी को 551 मीटर की पगड़ी धराई गई.
पाग पर लोगों ने किया पुष्प वर्षा : मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि पाग महोत्सव कलश यात्रा के साथ हुआ. यात्रा में प्रभु श्रीराम, हनुमान, महादेव की झांकियां के साथ ही गजराज, अश्व और ऊंट गाड़ी भी शामिल हुईं. वहीं, शहर के प्रसिद्ध अखाड़ों के पहलवानों ने हैरत अंग्रेज कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से रावजी का हाटा, रंग निवास, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक घंटाघर, जड़ियों की ओल होकर वापस मंदिर तक पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग पर मंशापूर्ण हनुमानजी की पाग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसके दर्शन भी किए.