जोधपुर: राजस्थान में होने वाले 7 विधानसभा के उपचुनाव में नागौर जिले की खींवसर विधानसभा का भी चुनाव होना है. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल के लिए खींवसर का उपचुनाव उनकी पार्टी उनके लिए काफी महत्वपूर्व है. यही कारण है कि बेनीवाल ने चुनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में अपने दौर तेज कर दिए हैं. वे लगातार भाजपा और भाजपा के जाट और राजपूत नेताओं पर निशाना साध रहे हैं.
बेनीवाल ने इन भाजपा नेताओं पर कसा तंज (ETV Bharat Jodhpur) बुधवार रात को बेनीवाल ने संसदीय क्षेत्र के इन्दास गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के जाट मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे तीन-चार मंत्री बने, उनकी क्या स्थिति है? क्या वो डीजीपी से बात कर सकते हैं? क्या वो चीफ सेक्रेट्री को बुला सकते हैं? उनसे बढ़िया तो मैं हूं, फोन करता हूं तो अधिकारी राजस्थान ही नहीं पूरे देश में खड़े हो जाते हैं.
पढ़ें:बेनीवाल बोले- विरोधियों को तो निपटा दिया, अब अपनों से लड़ना पड़ रहा है
इससे पहले उपचुनाव की घोषणा के दिन उन्होंने कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पर निशाना साधते हुए कहा कि खींवसर में सिर्फ दो विचारधारा होगी. पहली उनकी और दूसरी गढ़ यानी खींवसर के महल से जुड़ी हुई. उल्लेखनीय है कि बेनीवाल के सांसद चुने जाने पर खींवसर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में इस सीट को बचाने के लिए वो जी जान से जुटे हुए हैं.
पढ़ें:'गमछा हिलाकर तेजल सुपर डुपर पर नाचने वाले क्या आपकी मदद कर सकते हैं?': हनुमान बेनीवाल - Hanuman Beniwal Targets Dotasra
यह जाट मंत्री है भजनलाल सरकार में: भजनलाल सरकार में चार जाट नेताओं को मंत्री बनाया गया है. जिनमें कन्हैया लाल चौधरी को जनस्वास्थ्य और सुमित गोदारा को खाद्य मंत्री बनाकर कैबिनेट में शामिल किया गया. जबकि झाबर सिंह खर्रा को यूडीएच मंत्री और विजय सिंह चौधरी को राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी को किसान आयोग का अध्यक्ष बनाया है.