उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाला सफाई में मिला हैंड ग्रेनेड, लोहा समझ बेचने निकला सफाईकर्मी, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट - PRAYAGRAJ hand grenade - PRAYAGRAJ HAND GRENADE

प्रयागराज में नाला सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी को हैंड ग्रेनेड (Prayagraj News) मिला. सफाईकर्मी लोहा समझकर उसे बेचने के लिए कबाड़ी के यहां पहुंचा. पुलिस को जानकारी होने के बाद इलाके में खलबली मच गई.

a
a (a)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 11:32 AM IST

प्रयागराज :संगम नगरी प्रयागराज में नाला सफाई के दौरान पुराना हैंड ग्रेनेड मिलने से खलबली मच गई. कुछ साल पहले बने नाले में वर्षों पुराना हैंड ग्रेनेड कहां से आया पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस अफसरों ने बताया कि वर्षों पुराना निष्प्रयोज्य हैंड ग्रेनेड मिला था, जिसकी जांच पड़ताल के बाद उसे बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की निगरानी में नष्ट करवा दिया गया है. वहीं, नाला सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मियों से पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.

प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र के प्रयागघाट रेलवे स्टेशन के बगल में नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा था. उसी दौरान सफाई कर्मियों को नाले में वर्षों पुराना हैंड ग्रेनेड मिला. इसे लोहा समझकर सफाईकर्मी बेचने के लिए कबाड़ी के यहां पहुंचा और अन्य सामानों के साथ ही बेचने के लिए उसे दिखाया. इसके बाद बाद दुकानदार ने हैंड ग्रेनेड को खरीदने से इंकार करते हुए पुलिस को सूचना दे दी.

पुलिस सफाईकर्मियों को तलाशते हुए हैजा अस्पताल बस्ती पहुंची, जहां पर सफाईकर्मी हैंड ग्रेनेड साथ में लेकर घूम रहा था. पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा और हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना अफसरों को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची. जांच पड़ताल के बाद बीडीएस की टीम ने हैंड ग्रेनेड को वर्षों पुराना होने के साथ ही निष्प्रयोज्य बताया, लेकिन उसके बाद भी एहतियात के तौर पर उस हैंड ग्रेनेड को सुनसान परेड मैदान में ले जाकर नष्ट करवाया गया.



सफाई कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी पुलिस :नगर निगम के जिन सफाई कर्मियों को नाला सफाई के दौरान यह हैंड ग्रेनेड मिला है उन्हें जार्ज टाउन थाने की पुलिस अपने साथ ले जाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस उनसे पता लगा रही है कि नाले में किस स्थान पर हैंड ग्रेनेड मिला था. इसके साथ ही और क्या-क्या नाले में सफाई के दौरान उन्हें मिला था? पुलिस यह भी जानना चाहती है कि उन्हें सफाई के दौरान और कुछ संदिग्ध वस्तु तो नहीं मिली थी, जिसे वो छिपा रहे हों. डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि कई साल पुराना निष्प्रयोज्य हैंड ग्रेनेड मिला था, जिसे सुरक्षित तरीके से नष्ट करवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

नए नाले में कहां से आया वर्षों पुराना हैंड ग्रेनेड? :बताया जा रहा है कि गुरुवार को जिस नाले की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है उसका निर्माण कुछ वर्षों पहले ही हुआ था. ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि जब नाला कुछ साल पहले बनाया गया था तो अब उसमें दस बारह साल से ज्यादा पुराना हैंड ग्रेनेड कहां से आ गया? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब प्रयागराज पुलिस तलाश रही है. पुलिस के साथ-साथ एटीएस और दूसरी एजेंसियों ने भी सफाई कर्मियों से पूछताछ की है, हालांकि सफाई कर्मी नाले में से ग्रेनेड मिलने से ज्यादा कुछ खास जानकारी नहीं दे सके हैं.

यह भी पढ़ें : महराजगंज में मनरेगा की खुदाई में मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस - UP News

यह भी पढ़ें : नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी मारा गया, हथियार व हैंड ग्रेनेड बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details