महराजगंज :जिले के फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव में मनरेगा से पोखरे की खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी मच गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर वापस लौट गई. पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते से बम को निष्क्रिय कराने का निर्देश दिए हैं.
महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव का मामला बताया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप पोखरे का सुन्दरीकरण कराने के लिए काम चल रहा था. दर्जनों मजदूर फावड़ा व टोकरी लेकर पोखरे से मिट्टी निकाल उसे किनारे रख रहे थे. फावड़ा से मिट्टी निकालते समय हैंड ग्रेनेड टकराया. वजनी चीज देख मजदूर उसे हाथ में लेकर देखने लगे. तभी किसी ने यह कह दिया कि यह बम है. इसके बाद भगदड़ मच गई. बम को एक जगह रख मजदूर दूर खड़े हो गए. ग्राम प्रधान को सूचना दी गई. ग्राम प्रधान ने फौरन फरेंदा पुलिस को मामले की जानकारी दी. फरेंदा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे. बम की सूचना मिलते ही फरेंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच-पड़ताल में हैंड ग्रेनेड निकला. काफी दिनों से मिट्टी में दबे रहने से उसमें जंग लग गई थी. फरेंदा पुलिस बम को लेकर थाने लौट आई.