हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश मेंरेहड़ी और ठेले वालों की फोटो युक्त आईडी बनाने को लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शहरी विकास विभाग और नगर निगम शिमला के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया था. हालांकि, इस फैसले को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी ओर इस फैसले पर पर दुकानदारों ने खुशी जाहिर की है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह निर्देश दिए कि हिमाचल में सभी भोजनालयों, रेहड़ी-फड़ी और फास्ट फूड काउंटरों पर अब तहबाजारियों व काउंटर ऑनर की फोटो आईडी पहचान पत्र यानी नेम प्लेट होनी चाहिए. इसको लेकर ईटीवी भारत ने हमीरपुर बाजार के लोगों और दुकानदारों से बातचीत की. इस दौरान इस फैसले को लेकर हमीरपुर बाजार के लोगों और दुकानदारों ने समर्थन किया और कहा कि यह फैसला दुकानदार के हितों में है.
हमीरपुर व्यापार मंडल के महासचिव अश्विनी जगोता ने कहा, "हर दुकानदार को अपनी पहचान और नेम प्लेट लगाना जरूरी है. इससे हमारा कोई भी नुकसान नहीं है. हमें अपनी पहचान जरूर बतानी चाहिए. हमें अपनी दुकानों के बाहर अपने नेम प्लेट लगाना जरूरी है. इससे किसी का भी कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है".
वहीं, स्थानीय दुकानदार विजय वर्मा ने कहा, "यह बहुत ही अच्छी बात है कि चाहे दुकानदार हो या फिर रेहड़ी वाले उन्हें अपनी नेम प्लेट लगानी होगी. यह एक अच्छी पहल है. अपनी दुकानों के बाहर अपनी नेम प्लेट जरूर लगाए".