हमीरपुर:हम भूल जाते अगर तेरी बातों को, तो हमें भी सुकून की नींद आ जाती रातों को, लेकिन भाई ये व्यक्ति तो दिन में भी सो जा रहा है. वो भी शौचालय में. इस व्यक्ति को नींद का ऐसा खुमार चढ़ा कि बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के अंदर जाकर घोड़े बेच कर सो गया. अब व्यक्ति अंदर था तो जब काफी टाइम हो गया तो शौचालय के बाहर बैठे कर्मी ने आवाज लगाई. अब बार-बार पूछने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो बाहर बैठे कर्मी को भी टेंशन हो गई.
क्या है मामला
हुआ यूं कि हमीरपुर जिला के बस अड्डा सुजानपुर पर उस समय अफरातफरी वाला माहौल बन गया जब बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के भीतर गए एक व्यक्ति को अंदर ही नींद आ गई. अंदर से दरवाजा बंद था. काफी देर बीत जाने के बाद जब व्यक्ति शौचालय के बाहर नहीं आया तो वहां पर कार्यरत शौचालय कर्मी ने बाहर से दरवाजा खटखटाना शुरू किया, लेकिन काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बस स्टैंड पर भीड़ जमा होना शुरू हो गई.
कोई सोचे कि नशे में है, कोई सोचे कहीं हार्ट अटैक तो नहीं आ गया
अब अंदर सोए व्यक्ति ने जब दरवाजा नहीं खोला तो लोग भी सोचने लग गए और आपस में बातें करने लग पड़े कि कहीं अंदर व्यक्ति ने कोई नशा तो नहीं किया हुआ है. या फिर कहीं हार्ट अटैक आ गया हो. अब कई कयास लगने शुरू हो गए. वहीं, काफी देर देखने के बाद जब उस व्यक्ति ने शौचालय का दरवाजा अंदर से नहीं खोला तो शौचालय कर्मी ने सुजानपुर थाना में फोन किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शौचालय का दरवाजा खुलवाया तो देखा उक्त व्यक्ति नींद में चूर था और अंदर सो गया था.