हमीरपुर: जिला हमीरपुर में चल रहे महज दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के स्कैम मामले में विजिलेंस की जांच में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में एक महिला और दो व्यक्तियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है. याचिका पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी और विजिलेंस याचिका पर अपना पक्ष रखेगी.
विजिलेंस ने किया था ठगों का भंडाफोड़
19 अक्टूबर को महज दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मंजूर करवाने के नाम पर ठगी के मामले का विजिलेंस ने भंडाफोड़ किया था. 15 दिनों से अधिक की जांच में एक लाख से ज्यादा का कैश और बैंकिंग लेन-देन का खुलासा हुआ है. ठगी का ये जाल हमीरपुर से बाहर भी फैला हुआ था. इस मामले में बिलासपुर से भी शिकायतकर्ता सामने आए हैं. अभी तक इस मामले में 20 से ज्यादा लोग सामने आए हैं, जो कि इस गिरोह की ठगी का शिकार हुए हैं.
एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा, "मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. हाईकोर्ट में कुछ लोगों ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. बिलासपुर के लोगों से ठगी की शिकायतें सामने आई हैं. इस मामले में विजिलेंस गंभीरता से जांच कर रही है."