उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस ने कार से बरामद की देसी शराब की खेप, 26 मनचलों का पुलिस एक्ट में किया चालान - ALCOHOL SMUGGLING IN HALDWANI

हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से देसी शराब की खेप बरामद की.

Alcohol smuggling in Haldwani
हल्द्वानी पुलिस ने कार से बरामद की देसी शराब की खेप (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2024, 10:48 PM IST

हल्द्वानी: अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वनी कोतवाली पुलिस ने एक कार से 35 पेटी शराब पकड़ी है. लेकिन शराब कौन ला रहा था और कहां ले जा रहा था? इसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं एक अन्य मामले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 पेटी देसी शराब पकड़ी है.

कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में ऑपरेशन रोमियो के तहत रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुल्यालपुरा रोड पर खड़ी एक कार की तलाशी ली गई तो कार से 35 पेटी देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने कार के पास काफी खोजबीन की. लेकिन कोई शख्स नजर नहीं आया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. जबकि मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

वहीं दूसरे मामले में चौकी राजपुरा में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सुमित पाल निवासी वार्ड नंबर-12 राजेन्द्र नगर राजपुरा के कब्जे से दो पेटी देसी शराब बरामद की है.

26 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई: इसके अलावा ऑपरेशन रोमियो के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने 26 मनचलों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है. महिला सुरक्षा प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान 'ऑपरेशन रोमियो' के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मनचलों, नशाखोरी करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करने वालों पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा सख्त की जा रही है. हल्द्वानी पुलिस ने रविवार को टीपीनगर, गौरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, राजपुरा, भोटिया पड़ाव, और मुखानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में माहौल खराब करने वाले 26 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की.

ये भी पढ़ेंःनाइट हाउस पार्टी कर रहे 57 युवक-युवतियां को पुलिस ने पकड़ा, परोसी जा रही थी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details