हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त का सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उत्तराखंड शासन ने उनको हल्द्वानी नगर निगम का मुख्य नगर आयुक्त नियुक्त किया है. ऐसे में उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त के पद को ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद ऋचा सिंह ने अपनी प्राथमिकता बताई.
उन्होंने कहा नगर नगर निगम चुनाव के साथ-साथ निगम में आने वाले जन सामान्य के काम को समय पर पूरा करना, नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने जैसी कई महत्वपूर्ण कार्य हैं जो उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता होगी. इसके अतिरिक्त नगर निगम में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा.