नई दिल्ली:दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बताया है कि पवित्र हज यात्रा 2024 की शुरुआत 9 मई से की जाएगी, जो कि 25 मई तक जारी रहेगा. पहले चरण में दिल्ली से कुल 16,500 हज यात्री रवाना होंगे. इसमें अन्य राज्यों के हज यात्रियों के अलावा दिल्ली के 3,200 हज यात्री भी शामिल है. दरअसल 28 अप्रैल को जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित हज प्रशिक्षण कार्यक्रम में हज यात्रियों को मुबारकबाद दी गई.
इस दौरान कौसर जहां ने बताया की पिछले वर्ष की तरह इस साल भी हज यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों के ठहरने के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में वातानुकूलित हज कैंप की व्यवस्था की जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए अब तक विभिन्न स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी हैं. इसमें अल्पसंख्यक मत्रालय हज कमेटी ऑफ इंडिया, नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठकें शामिल हैं. दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने हज मंजिल, मस्जिद दरगाह फैज इलाही, रामलीला मैदान और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं को उच्च स्तर पर मुहैया कराने का प्रबंध कर लिया है और हज यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.