रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट मंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेने वाले हफीजुल हसन अंसारी के शपथ पर भारतीय जनता पार्टी ने एतराज जताते हुए राज्यपाल से हफीजुल हसन अंसारी को दोबारा संविधान के अनुरूप शपथ दिलाने और दोबारा शपथ होने तक मंत्री पद से मुक्त रखने की मांग की है.
भाजपा को इस बात पर है एतराज
भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सोमवार को झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि सोमवार को हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. राजभवन के बिरसा मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ के दौरान मधुपुर के विधायक हफिज़ुल हसन अंसारी ने जिस तरह से धार्मिक पंक्ति के साथ शपथ की शुरुआत की यह संविधान विरुद्ध और गैर संवैधानिक है. ऐसे में राज्यपाल से हफीजुल हसन अंसारी को पुनः शपथ दिलाने और तब तक उन्हें मंत्री पद से मुक्त करने की मांग की है.
राज्यपाल ने न्याय संगत कार्रवाई का दिया भरोसा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. अमर बाउरी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए पहले धर्म है, फिर संविधान. यह संविधान की सिर्फ झूठी दुहाई देते हैं और संविधान की दुहाई देने वाले लोग चुप हैं.