छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ, जिले के 22 गांवों में खुलेंगी लाइब्रेरी, परीक्षाओं की तैयारी करने में मिलेगी मदद - Gyanodaya reading room - GYANODAYA READING ROOM

Gyanodaya reading room inaugurated बलरामपुर में ग्रामीण युवाओं में ज्ञान और कौशल की क्षमता विकसित करने के लिए पहल की गई है.इसके लिए जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत भनौरा में जिले के पहले आधुनिक संचार से सुविधायुक्त ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ किया गया.reading room opened for youth in Balrampur

Gyanodaya reading room inaugurated
बलरामपुर में ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 12:33 PM IST

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का नया नवाचार स्थापित कर रही है.इसी कड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रामानुजगंज क्षेत्र के गांव भनौरा में ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ किया गया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबों का अध्ययन करके तैयारी कर सकेंगे.ज्ञानोदय वाचनालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के किताबों के साथ-साथ वाई-फाई युक्त कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की गई है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है.

बलरामपुर में ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ (ETV Bharat Chhattisgarh)


लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबों का संकलन :लाइब्रेरी में सीजीपीएसी, यूपीएससी, सीजीटेट और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए किताबों का संकलन रखा जाएगा. कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर गठित शिक्षा समिति को ज्ञानोदय वाचनालय के निरंतर संचालन और रख-रखाव के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए.

बलरामपुर में ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ (ETV Bharat Chhattisgarh)
22 ग्राम पंचायतों में शुरू होगी लाइब्रेरी : इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिले के कुल 22 ग्राम पंचायतों का चयन ज्ञानोदय वाचनालय के लिए किया गया है. चिन्हित ग्राम पंचायतों के वाचनालय में फ्री वाई-फाई, पुस्तकें तथा डिजिटल ई-लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

'' चयनित गांवों में स्थानीय व्यवस्था के अनुरूप कंप्यूटर, प्रोजेक्टर की सुविधा भी उपलब्ध दी जाएगी. इस दौरान वाचनालय में पुस्तकों के संकलन का अवलोकन करते हुए अन्य आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कही.''-रिमिजियुस एक्का,कलेक्टर


कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने ज्ञानोदय वाचनालय परिसर का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले में 02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों ज्ञानोदय वाचनालय खोलने की बात भी कही.

'आईपीएस के पिता से बचा लिजिए साहब, करोड़ों की जमीन हड़प रहे हैं मेरी'

वाचनालय को मॉडल बाल मंदिर बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details