अजमेर. अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे ज्ञान देव आहूजा ने अजमेर लोकसभा सीट के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टिकट मांगा है. आहूजा का दावा है कि पार्टी उन्हें अजमेर से टिकट देती है, तो वह यह सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे. आहूजा गुरूवार को अपने एक परिचित की पारिवारिक कार्यक्रम में अजमेर आए थे. यहां सर्किट हाउस में आहूजा ने स्थानीय भाजपाई कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की. इससे पहले आहूजा ने भाजपा के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी से भी मुलाकात की.
गुरुवार को सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर उन्होंने अजमेर और अलवर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मंशा प्रकट की. उन्होंने कहा कि अलवर से उन्होंने लोकसभा सीट के लिए दावेदारी की है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मेल भेजकर उन्होंने अपनी मंशा प्रकट कर दी है. आहूजा ने दावा किया है कि उन्हें अजमेर से लोकसभा सीट के लिए पार्टी टिकट देती है, तो चुनाव जीत करवा है सीट को पार्टी की झोली में डालेंगे. उन्होंने कहा कि वह अजमेर से सिंधी चेहरा बनकर नही हिन्दू चेहरा बनाकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, विधायक और पूर्व विधायकों से मुलाकात करेंगे. आहूजा ने कहा कि अजमेर जिले का संपूर्ण औद्योगिकरण करवाना उनका प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी अलवर और अजमेर में सर्वे करवा कर देख ले. निश्चित रूप से मैं अजमेर और अलवर से नंबर एक पर रहूंगा.
पढ़ें:कांग्रेस पर बरसे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, कहा- वोट और सपोर्ट की सियासत में मशगूल हैं कांग्रेसी