मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' काम की रफ्तार पिछड़ने नहीं देंगे, CM ने मजदूर वर्ग को दी बड़ी सौगातें

ग्वालियर वासियों को नए एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल की सौगात मिली है. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ''हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक, जिस भी क्षेत्र में काम करना पड़े, काम की गति को कम नहीं होने देंगे.''

gwalior airport inauguration
ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 4:47 PM IST

ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण

ग्वालियर।ग्वालियर के नये एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया. वे आमगढ़ से वर्चुअली जुड़े थे. वहीं ग्वालियर में एयरपोर्ट लोकार्पण के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल रहे. उनके साथ ही प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर स्थापित की गई राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण के साथ हुआ. ये अनावरण राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने किया.

ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल

सिंधिया बोले- देश की शान बनेगा ग्वालियर एयरपोर्ट

कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से संबोधन में कहा कि, "तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय इस एयरपोर्ट का मेरी आजि अम्मा के नाम पर नामकारण हुआ. मेरे पिता माधव राव सिंधिया ने विमानन मंत्री रहते ये हवाई अड्डा बनाया था. उनसे पहले श्रीमंत जीवाजी राव महाराज ने महाराजपुर का अड्डा स्थापित किया गया था और अब योग्य आजी का योग्य नाती और योग्य पिता का योग्य बेटा मैं हूं तो मैंने भी ठान लिया कि एक ऐसा एयरपोर्ट ग्वालियर में बनाऊंगा जो प्रदेश नहीं देश का भी मान और शान बढ़ाये.

मध्यप्रदेश में जल्द होंगे 10 एयरपोर्ट

वहीं, सिंधिया ने आगे कहा कि ''ग्वालियर का एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. उज्जैन, शिवपुरी और गुना में भी नये एयरपोर्ट बनेगे. अब तक प्रदेश में चार एयरपोर्ट थे अब 10 हवाई अड्डे मध्यप्रदेश में होंगे. मैं आपका सैनिक हूं बेटा भाई हूं, ग्वालियर चंबल के विकास का झंडा देश में गाड़ कर रखेंगे यकीन रखिए.''

सीएम ने की घोषणाएं, मजदूर वर्ग को बड़ी सौगात

वहीं, CM मोहन यादव ने संबल योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों का सिंगल क्लिक के जरिये लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि ''हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक जिस भी क्षेत्र में काम करना पड़े विकास की रफ्तार पिछड़ने नहीं देंगे.'' साथ ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पांच बड़ी घोषणाएं मंच से की जिनमें

1- अकुशल मजदूरों की मजदूरी 1625 रुपए से बढ़कर 11450 करने की घोषणा की.
2- अरुथु कुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रुपए से बढ़कर 12446 करने की घोषणा की.
3- खेती हर मजदूर की मजदूरी 1396 से बढ़कर 9160 रुपए करने की मंच से घोषणा की.
4- पार्ट टाइम मजदूरी करने वाले मजदूरों को दुर्घटना में घायल होने पर संबल कार्ड के आधार पर 4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा मंच से की.
5- ई-स्कूटर खरीदने वालों को 40 हजार की मदद करने की भी मंच से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की.

Also Read:

पीएम मोदी ने जबलपुर और ग्वालियर के भव्य एयरपोर्ट का किया लोकार्पण, एमपी में 2 और देश में 16 नए टर्मिनल्स

ग्वालियर में अमित शाह के दौरे को लेकर सिंधिया एक्टिव, नवीन एयरपोर्ट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

बेहद खास है सिंधिया के शहर में बना ये नया एयरपोर्ट, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

सीएम ने नये टर्मिनल की दी बधाई

मीडिया से चर्चा करते हुए CM मोहन यादव ने ग्वालियर चम्बल अंचल की जनता को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बधाई दी. साथ ही विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Last Updated : Mar 10, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details