ग्वालियर।एक महिला का पति यूपी की जेल में बंद है. इधर, उसकी पत्नी जीवनयापन के लिए परेशान होती रही. एक दिन वह नौकरी की तलाश में निकली तो एक युवक ने उसे झांसा दिया. महिला के साथ सचिन सिंह तोमर ने गंदी हरकत की. जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही तो आरोपी सचिन ने जान से मारने की धमकी दी. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची. इसके बाद कुछ नजदीकी लोगों की सलाह पर उसने थाटीपुर पुलिस थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया.
ऊंची पहुंच का हवाला देकर फंसाया
दरअसल, 26 साल की यह युवती मूलत: भिंड की रहने वाली है. उसका पति एक अपराध में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है. महिला के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. इसलिए वह नौकरी के सिलसिले में ग्वालियर आ गई. वह किसी परिचित के जरिए सचिन सिंह तोमर से मिली थी. सचिन सिंह तोमर ने युवती को अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर उसे नौकरी दिलवाने का झांसा दिया. इसी झांसे में युवती आ गई. 23 जून को दोपहर में सचिन तोमर युवती को किसी से मिलवाने का बहाना बनाकर थाटीपुर में होटल में ले गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |