ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें एक पीड़ित महिला मंगलवार को अपने 2 साल के बेटे के साथ पुलिस अफसरों के सामने पेश हुई. महिला का आरोप है कि पति और उसके परिवार के लोग दो लाख रुपए मायके से नहीं लाने पर न सिर्फ घर से निकाल दिया बल्कि पति ने सड़क पर तीन तलाक बोल दिया. अब महिला आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहती है.
3 साल पहले बहोडापुर मेंहुई थी शादी
पीड़ित महिला गुरु नानक नगर बहोड़ापुर इलाके में रहती है. उसका कहना है कि 3 साल पहले बहोडापुर में मेरी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति, सास, दो ननद और ननदोई उसे मायके से और ज्यादा दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे, जबकि उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के मुताबिक शादी में दहेज दिया था. पीड़िता के मुताबिक पति नई गाड़ी की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता था. वह कुछ दिनों तक अपने ससुराल से अलग भी रही, लेकिन पति उसे समझा बुझाकर घर ले गया.
ससुराललियों ने की थी मारपीट
इसके बाद भी महिला के साथ ससुरालियों का उत्पीड़न जारी रहा. इसके चलते उसने अपने ससुरालियों के खिलाफ पिछले साल प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. फिर मार्च महीने में उसके किराए के कमरे पर आकर ससुराललियों ने मारपीट की थी और साथ रह रहे पति को भी खरी खोटी सुनाई थी. पीड़िता के मुताबिक उनका कहना था कि जिस पत्नी को तू साथ रखे हुए है, वह मायके से पैसे लेकर नहीं आ रही है. इसके बाद पति भी अपने घर वालों की बातों में आ गया और उसने सड़क पर ही मुझे तीन बार तलाक बोलकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: |