मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब मासूम के साथ दर-दर भटक रही है महिला - Gwalior triple talaq case

ग्वालियर में रहने वाली एक महिला के पति ने बीच सड़क पर उसे तलाक दे दिया. मंगलवार को जनसुवाई में पहुंची पीड़िता ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. पीड़िता ने पिछले साल ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, अब ये महिला पहले से दर्ज मामले में तलाक की धाराएं बढ़वाना चाहती है.

GWALIOR TRIPLE TALAQ CASE
जनसुवाई में पहुंची पीड़िता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:39 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें एक पीड़ित महिला मंगलवार को अपने 2 साल के बेटे के साथ पुलिस अफसरों के सामने पेश हुई. महिला का आरोप है कि पति और उसके परिवार के लोग दो लाख रुपए मायके से नहीं लाने पर न सिर्फ घर से निकाल दिया बल्कि पति ने सड़क पर तीन तलाक बोल दिया. अब महिला आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहती है.

ग्वालियर में बीच सड़क पर पति ने पत्नी को बोला तलाक (Etv Bharat)

3 साल पहले बहोडापुर मेंहुई थी शादी

पीड़ित महिला गुरु नानक नगर बहोड़ापुर इलाके में रहती है. उसका कहना है कि 3 साल पहले बहोडापुर में मेरी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति, सास, दो ननद और ननदोई उसे मायके से और ज्यादा दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे, जबकि उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के मुताबिक शादी में दहेज दिया था. पीड़िता के मुताबिक पति नई गाड़ी की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता था. वह कुछ दिनों तक अपने ससुराल से अलग भी रही, लेकिन पति उसे समझा बुझाकर घर ले गया.

ससुराललियों ने की थी मारपीट

इसके बाद भी महिला के साथ ससुरालियों का उत्पीड़न जारी रहा. इसके चलते उसने अपने ससुरालियों के खिलाफ पिछले साल प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. फिर मार्च महीने में उसके किराए के कमरे पर आकर ससुराललियों ने मारपीट की थी और साथ रह रहे पति को भी खरी खोटी सुनाई थी. पीड़िता के मुताबिक उनका कहना था कि जिस पत्नी को तू साथ रखे हुए है, वह मायके से पैसे लेकर नहीं आ रही है. इसके बाद पति भी अपने घर वालों की बातों में आ गया और उसने सड़क पर ही मुझे तीन बार तलाक बोलकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:

पति ने मायके आकर की पिटाई, बीच मोहल्ले में बोला तलाक तलाक तलाक, केस दर्ज

मोबाइल फोन का उपवास जरूरी, स्मार्टफोन पर पत्नियों की चुगलियों से परेशान पति चाहते हैं तलाक

महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

पीड़िता ने बताया कि मेरे माता-पिता बेहद गरीब हैं, उनका सामर्थ्य नहीं है कि वह पति की डिमांड को पूरा कर सकें, ऐसी स्थिति में मैं 2 साल के बच्चे को लेकर कहां जाउं. महिला का कहना है कि यदि उसके पति और ससुरालयों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने बच्चे के साथ आत्महत्या कर लेगी. महिला पिछले साल अपने ससुरालयों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा चुकी है.

इस मामले में वह तीन तलाक के नए प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कराना चाहती है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ''एक महिला जनसुवाई में पति के द्वारा तीन तलाक दिए जाने के मामले को लेकर आई थी. महिला का पहले से ससुराली जनों के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है. जिसका मामला भी पहले से महिला थाने में दर्ज है. इसके बावजूद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया है. ये महिला पहले से दर्ज मामले में धाराएं बढ़वाना चाहती है. महिला थाना प्रभारी को धाराएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details