टीकमगढ़। सरकार ने भले ही तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बना दिया है, लेकिन तीन तलाक के मामलों में कमी नहीं आ रही है. मामूली बातों पर लोग मुंह जुबानी तीन तलाक बोलकर पत्नी से पीछा छुड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले में फिर सामने आया है, जहां पति ने दहेज के रूप में लगातार पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की मायके जाकर तीन बार तलाक बोल कर पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया. पीड़ित पत्नी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
मारपीट कर पैसे लेने पत्नी को मायके भेजा
पीडिता ने बताया कि उसके माता पिता ने अपनी हैसियत अनुसार साल 2023 में मुस्लिम रीति रिवाज से शेखावत खान से की थी. टीकमगढ़ के पठार मोहल्ला निवासी शेखावत खान शादी के कुछ दिनों बाद उसे और उनके माता पिता को परेशान करने लगा और पैसे की मांग करने लगा. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने कई बार पैसे भी दिए लेकिन शेखावत लगातार पैसे की मांग कर पत्नी के साथ मारपीट भी करने लगा. हाल ही में पति ने पीड़िता साथ मारपीट कर उसे मायके पैसे लाने के लिए भेज दिया.
मायके में हंगामा कर दिया तीन तलाक
बताया जा रहा है कि बेटी का घर न टूटे इसके लिए परिजन पहले की हर मांग पूरी करते रहे, लेकिन दामाद का रवैया और लगातार पैसों की मांग के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. इस बार जब पीड़िता ने पैसों की मांग पूरा नहीं किया तो 12 जून को पति ने उसके मायके आकर पैसे की मांग की. जब परिजनों ने मांग पूरा करने से इनकार कर दिया तो घर के बाहर काफी हंगामा किया और पत्नी को पीट-पीटकर अपने साथ ले जाने लगा. जब इसका विरोध पीड़िता के भाइयों ने किया तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की. पत्नी ने भाइयों के साथ मारपीट का विरोध जताया तो बीच मोहल्ले में तीन बार तलाक बोलकर उसका पति शेखावत खान घर चला गया.
ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन का उपवास जरूरी, स्मार्टफोन पर पत्नियों की चुगलियों से परेशान पति चाहते हैं तलाक पत्नी की जरा सी बात पर आगबबूला हुआ पति, कुवैत से व्हाट्सएप कॉल पर दे दिया तीन तलाक |
पीड़िता ने कराई शिकायत दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ 498 ए, 294, 323, 506, दहेज अधिनियम 3/4 और मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण 2019 की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.